Tuesday, August 12, 2025
Homeशिक्षाबिहार में MBBS और BDS एडमिशन का सुनहरा मौका, UGMAC 2025 रजिस्ट्रेशन...

बिहार में MBBS और BDS एडमिशन का सुनहरा मौका, UGMAC 2025 रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी


बिहार में मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग (UGMAC) 2025 के पहले राउंड के लिए ऑनलाइन आवेदन और चॉइस फिलिंग की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अब छात्र 6 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यह मौका उन सभी अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने NEET UG 2025 की परीक्षा पास की है और बिहार के मेडिकल, डेंटल या वेटरनरी कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं.

इस बार रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान और एप्लिकेशन में सुधार 6 अगस्त की रात 10 बजे तक किया जा सकेगा. वहीं चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम समय-सीमा 6 अगस्त की रात 11:59 बजे तक तय की गई है. यानी अब छात्रों को अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुनने के लिए थोड़ा और समय मिल गया है.

बोर्ड की ओर से जारी ताजा नोटिस में बताया गया है कि रैंक कार्ड 8 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा. इसके बाद राउंड-1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 14 अगस्त को जारी होगा. जिन छात्रों को कॉलेज अलॉट होगा, वे 14 से 19 अगस्त के बीच अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं दस्तावेजों की जांच और दाखिले की प्रक्रिया 16 से 19 अगस्त तक चलेगी.

कहां होगा एडमिशन?

इस काउंसलिंग के जरिए बिहार के सरकारी और निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में MBBS, BDS, BVSc और AH जैसे कोर्सों में दाखिला मिलेगा. इसके लिए छात्रों को BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके छात्र अपनी जानकारी में सुधार कर सकते हैं और नए उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

ये न भूलें

इस प्रक्रिया में सबसे जरूरी होता है चॉइस फिलिंग. इसमें छात्र अपनी पसंद के कॉलेजों की प्राथमिकता तय करते हैं. अगर कोई छात्र चॉइस लॉक नहीं करता है, तो उसकी प्राथमिकताएं सेव नहीं होंगी और अलॉटमेंट में परेशानी हो सकती है. इसलिए बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि आवेदन के बाद चॉइस भरना और लॉक करना बिल्कुल न भूलें.

बोर्ड ने यह कदम मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव के कारण उठाया है, जिससे राज्य स्तर पर काउंसलिंग प्रक्रिया को समन्वित किया जा सके.

यह भी पढ़ें: हर महीने कितना कमाते हैं अनिरुद्धाचार्य, जानें कहां से होती है कमाई और कहां करते हैं खर्च?

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments