
अंडे बालों के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. इनमें प्रोटीन, बायोटीन और जरूरी विटामिन पाए जाते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं. अंडे बालों की डैमेज्ड स्ट्रैंड्स को रिपेयर करने में मदद करते हैं और बालों में नमी बनाए रखते हैं. इसमें मौजूद प्रोटीन बालों की संरचना को मजबूत करता है, जिससे बाल कम टूटते हैं और ज्यादा घने नजर आते हैं. वही बायोटीन हेयर फॉलिकल्स को पोषण देता है, जिससे बाल मुलायम और मजबूत बनते हैं.

इसके अलावा पालक में विटामिन ए, सी और फोलेट भरपूर मात्रा में होता है, जो स्कैल्प और हेयर फॉलिकल्स को पोषण देता है. यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है. पालक में मौजूद आयरन एनीमिया से होने वाले हेयर फॉल को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा यह बालों को टूटने से बचाता है और उन्हें मजबूत बनाता है.
Published at : 28 Dec 2025 07:01 AM (IST)


