Friday, January 16, 2026
Homeखेलबाबर की स्लो-बैटिंग के कारण स्मिथ ने सिंगल नहीं लिया:अगली बॉल पर...

बाबर की स्लो-बैटिंग के कारण स्मिथ ने सिंगल नहीं लिया:अगली बॉल पर बोल्ड, फिफ्टी चूके पाकिस्तानी बैटर ने बाउंड्री पर बैट मारा




बिग बैश लीग में शुक्रवार को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को इंटरनेशनल बेज्जती झेलनी पड़ी। वे सिडनी सिक्सर्स की ओर से स्टीव स्मिथ के साथ ओपनिंग कर रहे थे। बाबर की स्लो बैटिंग देखकर कप्तान स्मिथ ने 11वें ओवर की आखिरी बॉल पर सिंगल लेने से इंकार कर दिया। अगली बॉल पर बाबर बोल्ड हो गए। वे महज 3 रन से फिफ्टी चूक गए। इससे नाराज बाबर ने मैदान से बाहर जाते हुए बाउंड्री लाइन पर बैट पटक दिया। इस मुकाबले को सिडनी सिक्सर्स ने 5 विकेट से जीता। स्टीव स्मिथ ने 42 बॉल पर 100 रन की पारी खेली। जबकि बाबर ने 38 बॉल पर 47 रन बनाए। सिंगल लेना चाहते थे बाबर, स्मिथ ने बनाया किया
सिडनी थंडर की ओर से 11वां ओवर क्रिस ग्रीन ने फेंका। ओवर की आखिरी गेंद का सामना बाबर आजम ने किया। उन्होंने लॉन्ग ऑन में शॉर्ट खेला। यहां दोनों बैटर्स के पास एक रन लेने का मौका था। लेकिन, नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर खड़े कप्तान स्‍टीव ने मना कर दिया। स्‍टीव ने 12वें ओवर में रियान हेडले की बॉल पर लगातार 4 छक्के और एक चौके के सहारे 32 रन बना डाले। अगली बार जब बाबर आजम 13वें ओवर की पहली बॉल पर स्ट्राइक पर आए। तो उन्हें नाथन मैकएंट्रू ने बोल्ड कर दिया। इस तरह बाबर 3 रन से फिफ्टी चूक गए। 4 दिन पहले रिटायर्ड आउट हुए रिजवान
पाकिस्तान के बैटर की इंटरनेशनल बेज्जती का पहला मामला नहीं है। 12 जनवरी को मोहम्मद रिजवान को मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान विल सदरलैंड पर स्लो बैटिंग के कारण मैदान से वापस बुला लिया था। तब रिजवान BBL में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले विदेशी प्लेयर भी बने। हालांकि, उनकी टीम सिडनी थंडर के खिलाफ 4 विकेट से हार गई थी। पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments