
रियलमी का फोन
Realme New Smartphone: रियलमी वो सबसे पहली कंपनी थी जिसने बड़ी बैटरी के स्मार्टफोन के लिए 10,000mAh वाली बैटरी के फोन को टीज किया था, लेकिन हाल ही में Honor ने अपनी Honor Win सीरीज के लॉन्च के साथ ही इस एरिया में बाजी मार ली क्योंकि इसके फोन में 10,000mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि रियलमी भी पीछे नहीं है बल्कि जल्द ही ये कंपनी 10,001mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च करने जा रही है जिससे ये बड़ी बैटरी के स्मार्टफोन की जंग को और दिलचस्प बनाने जा रही है।
Realme के अपकमिंग स्मार्टफोन की तस्वीर से मची हलचल
एक रशियन ब्लॉगिंग साइट ने Realme के अपकमिंग स्मार्टफोन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें 10,001mAh की बैटरी है। इस डिवाइस का मॉडल नंबर RMX5107 है और खबरों के अनुसार इसे Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। जैसा कि इस तस्वीर से पता चल रहा है कि रियलमी का ये फोन Realme UI 7.0 पर चलेगा और इस फोन की रैम 12 जीबी और इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी की होने वाली है। जैसा कि शुरुआती रुझानों या रिवील से पता चलता है, ये रियलमी की तरफ से पेश किए जाने वाला इकलौता कन्फिगरेशन नहीं हो सकता है लेकिन अभी तक किसी और मेमोरी वेरिएंट के बारे में जानकारी नहीं मिली है या इसके बारे में पुष्टि नहीं हुई है।
डिवाइस लॉन्च के लिए तैयार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को यूरोप की ईईसी से भी मंजूरी मिल चुकी है जिससे पता चलता है कि यह डिवाइस अब आधिकारिक लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है।
रियलमी की मौजूदा बैटरी क्षमता 7000mAh की है
Honor Win और Win RT पहले ऐसे फोन हैं जो 10,000mAh बैटरी के साथ कमर्शियल तौर पर उपलब्ध हैं। हालांकि देखा जाए तो Realme की मौजूदा बैटरी क्षमता इस सीमा से काफी कम है। कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी 7000mAh की है, जो Realme 15T 5G और Realme Narzo 80 जैसे फोन में पाई जाती है। सीधे 10,000mAh की बैटरी पर जाना न केवल रियलमी के लिए बल्कि आम तौर पर स्मार्टफोन डिजाइन के लिए भी एक महत्वपूर्ण बदलाव होने वाला है।
ये भी पढ़ें
2026 में आने वाले टॉप टेक ट्रेंड्स कौन से हो सकते हैं, Zen z को पसंद आएंगे ये कूल ट्रेंड्स


