सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि आज के बच्चे सिर्फ चॉकलेट नहीं खाते, समझदारी और यूनिटी भी पचाकर चलते हैं. इस वायरल वीडियो में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने ‘बच्चों को कमजोर समझने’ की सोच को सीधे ठोकर मार दी. वीडियो की शुरुआत में एक बच्चा अपनी साइकिल पर बड़े ही क्यूट अंदाज में सड़क से गुजर रहा होता है. तभी घर के बाहर खड़ा एक शख्स उसे रोक लेता है, शायद इस गलतफहमी में कि बच्चा अकेला है, मासूम है और उसे आसानी से डराया या नुकसान पहुंचाया जा सकता है.
बच्चा समझकर रोकना पड़ा भारी, गैंग ने कर दिया हमला
लेकिन जनाब वो भूल गया था कि अब का बच्चा सिर्फ ट्यूशन नहीं जाता, बल्कि टीम बनाकर चलता है. जैसे ही शख्स ने बच्चे का रास्ता रोका, कुछ ही सेकेंड्स में पूरी ‘बच्चा गैंग’ साइकिल लेकर वहां हाजिर हो गई. साइकिल की घंटियों की वो आवाज किसी हॉलीवुड एक्शन सीन से कम नहीं लग रही थी. चेहरे पर मासूमियत और आंखों में आक्रोश लिए, बच्चा पार्टी ने न किसी से पूछा, न किसी को छोड़ा सीधे उस शख्स की तरफ दौड़ पड़े जैसे कह रहे हों, “हमारे दोस्त को हाथ लगाया? अब तू भाग रे बबुआ!”
Kalesh b/w a Guy and Group of Kids on Cycle:
pic.twitter.com/8Ki4UiOMN7
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 23, 2025
पूरा मामला वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. शख्स की हालत ऐसी हुई कि जो पहले खुद किसी को रोक रहा था, अब खुद को बचाकर दौड़ लगा रहा था. वीडियो में वह इधर-उधर भागता नजर आता है और बच्चा पार्टी पूरे जुनून से उसके पीछे पड़ी होती है. यह पूरा सीन न केवल मजेदार है, बल्कि एक तगड़ा मैसेज भी देता है कि “हम छोटे जरूर हैं, लेकिन अकेले नहीं.”
यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स जमकर ले रहे मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किचया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…छोटा बच्चा समझ के हमको ना धमकाना रे. एक और यूजर ने लिखा…अकेला समझ रहा था, बैंड बज गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई भाई…गजब धोया है. मजा आ गया.
यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो