Sunday, November 16, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीफ्लिपकार्ट पर शुरू हुई नई सेल, 25000 रुपये सस्ता मिल रहा ये...

फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई नई सेल, 25000 रुपये सस्ता मिल रहा ये धांसू फोन


Google Pixel 9- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE
गूगल पिक्सल 9

फ्लिपकार्ट पर नई विंटर बोनांजा सेल की शुरुआत हुई है। इस सेल में स्मार्टफोन समेत इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की खरीद पर दमदार डिस्काउंट मिल रहा है। गूगल के पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप फोन Pixel 9 की कीमत में भारी कटौती की गई है। गूगल का यह प्रीमियम फोन लॉन्च प्राइस से 25,000 रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट पर फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।

Google Pixel 9 को भारत में 79,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की खरीद पर 25,000 रुपये बचाए जा सकते हैं। यह फोन फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में 54,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर मिलने वाले बैंक ऑफर्स की बात करें तो फोन की खरीद पर 5% का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज कराने पर और पैसे बचाए जा सकते हैं।

Google pixel 9 offer

Image Source : FLIPKART WEBSITE SCREEN GRAB

गूगल पिक्सल 9 ऑफर

Google Pixel 9 के फीचर्स

गूगल का यह फोन 6.3 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह फोन Tensor G4 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। गूगल ने इसे Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया था, जिसे Android 16 में अपग्रेड किया जा सकता है। कंपनी अपने इस फोन के लिए अगले 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड ऑफर कर रही है।

Pixel 9 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन और 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 10.5MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन 4700mAh की दमदार बैटरी और 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह वायरलेस चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करता है। यह फोन Google Gemini AI फीचर्स से लैस है।

यह भी पढ़ें –

OnePlus 15R की कीमत लीक, लॉन्च से पहले पता चल गया प्राइस! मिलेंगे तगड़े फीचर्स





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments