अगर आप भी फ्रांस जाकर पढ़ाई या नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. फ्रांस वीजा पाने के लिए सिर्फ डॉक्यूमेंट ही नहीं, बल्कि इंटरव्यू भी अहम होता है. वीजा इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों और बैंक बैलेंस की जरूरी शर्तों को जान लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
वीजा इंटरव्यू में ये सवाल जरूर पूछे जाते हैं
फ्रांस वीजा के लिए अप्लाई करने वालों से दूतावास कुछ जरूरी सवाल पूछता है. इन सवालों का सही और भरोसेमंद जवाब देना जरूरी होता है, क्योंकि इन्हीं से तय होता है कि आपको वीजा मिलेगा या नहीं.
- आप फ्रांस क्यों जाना चाहते हैं?
- आपकी पढ़ाई या नौकरी किस संस्थान में है?
- आपने यह कोर्स या नौकरी क्यों चुनी?
- फ्रांस में रहने और खर्चों की व्यवस्था आपने कैसे की है?
- पढ़ाई या नौकरी पूरी होने के बाद आपकी भविष्य की योजना क्या है?
- आपके माता-पिता या स्पॉन्सर क्या करते हैं और उनकी आमदनी कितनी है?
बैंक में कितनी रकम होनी चाहिए?
फ्रांस सरकार की वीजा गाइडलाइन के अनुसार, अगर आप पढ़ाई के लिए फ्रांस जा रहे हैं, तो आपको यह साबित करना होगा कि आपके पास वहां रहने और पढ़ाई के खर्च के लिए पर्याप्त फंड है. रिपोर्टस के अनुसार बैंक खाते में कम से कम 615 यूरो प्रति महीने की रकम दिखानी होती है, जो एक साल के लिए करीब 7,380 यूरो (लगभग 6.7 लाख रुपये) होती है.
ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
हालांकि, अगर आपने हॉस्टल या कोई सुविधा पहले से ले रखी है, तो यह रकम थोड़ी कम हो सकती है. वर्क वीजा के मामले में भी आपको बैंक स्टेटमेंट दिखाना होता है, जिससे यह साबित हो सके कि जब तक आपको पहली सैलरी नहीं मिलती, तब तक आप अपने खर्च खुद चला सकते हैं.
किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?
- पासपोर्ट (कम से कम 6 महीने वैध)
- एडमिशन लेटर या जॉब ऑफर लेटर
- बैंक स्टेटमेंट (6 महीने की)
- आय प्रमाण (यदि काम कर रहे हों)
- मेडिकल और ट्रैवल इंश्योरेंस
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवास व्यवस्था से जुड़ी जानकारी
ध्यान रखें ये बातें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI