Monday, September 1, 2025
HomeBreaking Newsफोन की आदत ने पहुंचाया अस्पताल! शख्स की गर्दन में अचानक उठा...

फोन की आदत ने पहुंचाया अस्पताल! शख्स की गर्दन में अचानक उठा दर्द और मार गया लकवा- यूजर्स हैरान


चीन से एक ऐसी खबर आई है जिसे पढ़कर हर कोई हैरान रह गया. यह कहानी है 19 साल के एक लड़के जियाओ डोंग की, जो चीन के फ़ुजियान प्रांत के क्वानझोउ शहर में एक यूनिवर्सिटी का छात्र है. जियाओ की जिंदगी बिल्कुल बाकी बच्चों जैसी थी. वह पढ़ाई करता था, खाली समय में फोन चलाता था, गेम खेलता था और सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करता रहता था. लेकिन उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी यही आदत एक दिन उसकी जान पर भारी पड़ जाएगी.

फोन चलाने से मार गया लकवा

जियाओ डोंग गर्मियों की छुट्टियों में थोड़ा काम भी करता था. वह एक जगह बर्तन धोने और मेज साफ करने का काम कर रहा था. इस काम के दौरान वह घंटों तक सिर झुकाकर खड़ा रहता था. काम से फुर्सत मिलने पर भी वह ज्यादातर समय फोन पर सिर झुकाकर ही बिताता था. यानी उसका पूरा दिन लगभग गर्दन नीचे करके ही गुजरता था. शुरुआत में उसने ध्यान दिया कि उसकी गर्दन में दर्द है और हाथ-पैर थोड़े सुन्न से लग रहे हैं. लेकिन उसने इसे सामान्य समझा और नजरअंदाज कर दिया. पर 30 जुलाई की सुबह कुछ ऐसा हुआ जिसने उसकी जिंदगी हिला दी. जब वह नींद से उठा तो उसने पाया कि उसके पैरों में कोई संवेदना नहीं है. वह हिल भी नहीं पा रहा था.

डॉक्टर ने जांच की तो उड़े घर वालों के होश

परिवार वाले घबरा गए और तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच की तो एक चौंकाने वाली बात सामने आई. उसकी रीढ़ की हड्डी के गले वाले हिस्से (C4-T1 सेगमेंट) में एक बड़ा सा खून का थक्का जम गया था. इस थक्के ने रीढ़ की हड्डी को दबा दिया था, जिसकी वजह से उसके शरीर का निचला हिस्सा लगभग पूरी तरह लकवाग्रस्त हो गया था. डॉक्टरों ने बताया कि लंबे समय तक सिर को लगातार झुकाए रखने की वजह से उसकी रीढ़ की हड्डी की नसों पर दबाव पड़ता रहा, इसी दबाव के कारण एक नस फट गई और खून का थक्का जम गया. यही खून का थक्का लकवे की वजह बना.

सर्जरी कर बचाई जान

जियाओ की हालत बेहद गंभीर थी. अगर तुरंत इलाज नहीं होता तो वह हमेशा के लिए चलने-फिरने की ताकत खो देता. डॉक्टरों ने तुरंत आपातकालीन सर्जरी की. इस ऑपरेशन में खून का थक्का निकाल दिया गया. इसके बाद धीरे-धीरे उसकी हालत सुधरने लगी. अब वह फिर से अपने पैरों पर कंट्रोल पाने की कोशिश कर रहा है और उम्मीद है कि पूरी तरह ठीक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द

यूजर्स भी हैरान

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये मामला वायरल हुआ लोग शॉक्ड रह गए और अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक यूजर ने लिखा…ये फोन ही सबसे बड़ी बीमारी है, लेकिन इस कमबख्त के बगैर रहा भी नहीं जाता. एक और यूजर ने लिखा…भाई अब से कभी फोन नहीं चलाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…आज से गर्दन झुकाकर फोन चलाना बंद.

यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments