Thursday, August 21, 2025
Homeस्वास्थफैलोपियन ट्यूब न होने पर क्या-क्या परेशानी आ सकती है? एक्सपर्ट से...

फैलोपियन ट्यूब न होने पर क्या-क्या परेशानी आ सकती है? एक्सपर्ट से समझिए


Fallopian Tube Issues: महिलाओं का शरीर कई जटिलताओं और रहस्यों से भरा होता है. गर्भधारण की प्रक्रिया भी इन्हीं में से एक है, जिसमें फैलोपियन ट्यूब का अहम रोल होता है. ये ट्यूब अंडाशय से निकलने वाले एग को गर्भाशय तक पहुंचाने का काम करती हैं. लेकिन कई बार मेडिकल कंडीशन या सर्जरी की वजह से महिलाओं की फैलोपियन ट्यूब डैमेज हो जाती है या हटा दी जाती है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि, ट्यूब न होने पर महिला को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

फैलोपियन ट्यूब की भूमिका

एक्सपर्ट्स का कहना है कि, फैलोपियन ट्यूब महिला प्रजनन प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जब अंडाशय से एग रिलीज होता है, तो यह ट्यूब उसे पकड़कर गर्भाशय की ओर ले जाती है. इसी दौरान अगर स्पर्म और एग का मिलन हो जाए तो प्रेग्नेंसी होती है.यानी ट्यूब न होने पर प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करना कठिन होता है.

ये भी पढ़े- क्या आप भी छोटी छोटी बीमारियों में आप भी खा लेते हैं दवा? जानें अपना कितना कर रहे नुकसान

फैलोपियन ट्यूब न होने के कारण

  • एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (गर्भाशय के बाहर गर्भ ठहरना)
  • पेल्विक इंफेक्शन या गंभीर इंफ्लेमेशन
  • एंडोमेट्रियोसिस
  • फैलोपियन ट्यूब में चोट या ब्लॉकेज
  • फाइब्रोइड या सर्जरी की जटिलताएं

ट्यूब न होने पर क्या-क्या परेशानी आती है?

प्राकृतिक गर्भधारण की कठिनाई

फैलोपियन ट्यूब न होने पर एग और स्पर्म का नेचुरल मिलन नहीं हो पाता। इससे महिला को गर्भधारण करने में परेशानी आती है

बांझपन की समस्या

दोनों ट्यूब न होने पर महिला को बांझपन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि एक ट्यूब स्वस्थ हो तो गर्भधारण की संभावना बनी रहती है

मासिक धर्म पर असर

ट्यूब न होने से पीरियड्स बंद नहीं होते, लेकिन कई बार हार्मोनल असंतुलन के चलते मासिक धर्म अनियमित हो सकता है

मानसिक तनाव और अवसाद

मां बनने की इच्छा रखने वाली महिलाओं में ट्यूब न होने की स्थिति मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन का कारण बन सकती है

फैलोपियन ट्यूब महिला के प्रजनन तंत्र का अहम हिस्सा है, लेकिन इसके न होने पर भी मातृत्व का सपना अधूरा नहीं रहता. आधुनिक चिकित्सा पद्धतियां जैसे आईवीएफ महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण हैं. हालांकि, इस स्थिति में सही समय पर डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है ताकि समस्या की सही पहचान और समाधान हो सके.

इसे भी पढ़ें- पेट की ऐसे करें मसाज, खत्म हो जाएगा सालों से परेशान कर रहा कब्ज! अमेरिका के डॉक्टर ने भी माना लोहा

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments