रक्षाबंधन से आमतौर पर फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो जाती है। त्योहार में लोग जाहिर है शॉपिंग भी करते हैं। आने वाले महीनों में दशहरा, दिवाली, क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे त्योहारों का यह मौसम खुशियों और उत्सवों से भरा होता है। इस समय पर गिफ्ट देना और लेना, परिवार के लिए नए कपड़े, गहने, होम डेकोर आइटम्स और पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट्स खरीदना आम बात है। साथ ही, यह समय होता है जब ई-कॉमर्स साइट्स पर भारी डिस्काउंट, फ्लैश सेल और प्रमोशनल ऑफर चल रहे होते हैं जो ग्राहकों को लुभाते हैं। हालांकि, खरीदारी की इस दौड़ में वित्तीय सुरक्षा को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। आइए, हम यहां कुछ ऐसी जरूरी बातों पर चर्चा करते हैं, ताकि आपका बजट भी न बिगड़े और त्योहार भी अच्छे से सेलिब्रेट हो जाए।
बहुत सस्ते डील से सावधान रहें
बजाज फाइनेंस के मुताबिक, अगर कोई डील बहुत ज़्यादा अच्छी लगे, तो सावधान हो जाएं। ऐसे ऑफर्स अक्सर धोखाधड़ी वाले पोर्टल्स लेकर आते हैं जो एडवांस पेमेंट तो ले लेते हैं, लेकिन न तो समय पर डिलीवरी करते हैं और न ही कोई सर्विस सपोर्ट देते हैं। हमेशा विश्वसनीय वेबसाइट्स या स्टोर्स से ही खरीदारी करें।
क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी से रहें सतर्क
त्योहारों में क्रेडिट कार्ड फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं। कभी भी अपने कार्ड की जानकारी किसी दुकानदार या अनजान व्यक्ति से साझा न करें। ऑनलाइन शॉपिंग में अगर कोई व्यक्ति कॉल कर आपसे कार्ड नंबर, CVV या OTP पूछे तो समझ जाएं कि यह एक फ्रॉड कॉल है।
डेटा फार्मिंग से बचें
सोशल मीडिया या वेबसाइट पर अपने बैंक या कार्ड की जानकारी बिल्कुल शेयर न करें। कई वेबसाइट्स व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा कर डेटा स्कैमर्स को बेच देती हैं, जिससे अनधिकृत ट्रांजैक्शन हो सकते हैं। कोई भी कितना ही बड़ा ऑफर क्यों न दे, कभी भी अपने बैंक डिटेल्स शेयर न करें।
EMI ऑफर काफी सोच-समझकर लें
त्योहार में EMI पर प्रोडक्ट खरीदने से पहले यह जरूर जांचें कि ऑफर देने वाली संस्था विश्वसनीय वित्तीय संस्थान है या नहीं। अगर अपनी पात्रता को लेकर कन्फ्यूजन हो, तो कस्टमर केयर से संपर्क कर कन्फर्म करें।
ऑनलाइन शॉपिंग में अपनाएं ये सुरक्षा टिप्स:
- क्रेडिट/डेबिट कार्ड फ्रॉड, फिशिंग अटैक और नकली वेबसाइट्स से बचने के लिए सतर्क रहें।
- रिजर्व बैंक और बैंकों द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियानों पर ध्यान दें।
- अपने सभी कार्ड्स और नेट बैंकिंग पर ट्रांजैक्शन लिमिट सेट करें, यह आपको बजट में रहने और बड़े फ्रॉड से बचने में मदद करेगा।
- किसी भी ई-कॉमर्स साइट पर शॉपिंग करने से पहले यह जरूर जांचें कि वेबसाइट का URL “https://” से शुरू हो रहा है (ध्यान दें: “https://” असुरक्षित माना जाता है)।
- आरबीआई ने मल्टी-लेयर ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य किया है – हर ट्रांजैक्शन पर OTP और नोटिफिकेशन पर नजर रखें।
फेक लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें
ईमेल या SMS के जरिए आने वाले अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एंटीवायरस, फायरवॉल और ऑथेंटिकेशन सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करें। ये आपके डिवाइस को मैलवेयर से बचाते हैं।