समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर कार्रवाई करने वाले सीनियर आईएएस अधिकारी और मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह के एक्सटेंशन को लेकर यूपी में पिछले कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. नेताओं से लेकर अधिकारियों तक में हर कोई जानना चाहता है कि आंजनेय कुमार सिंह के एक्सटेंशन क्या हुआ. आज कुछ मीडिया संस्थानों ने जब यूपी सरकार के 14 अगस्त को जारी हुए एक पत्र के आधार पर खबर ब्रेक की तो हलचल मच गई कि आंजनेय कुमार सिंह को केंद्र सरकार से एक्सटेंशन नहीं मिला है और वह वापस अपने मूल कैडर सिक्किम के लिए रिलीव हो गए हैं.
बता दें की यह खबर पुरानी है जो एबीपी न्यूज़ अपने पाठकों को 19 अगस्त को ही बता चुका है. अब जानिए असली खबर ये है कि जैसे ही 14 अगस्त को आंजनेय कुमार सिंह का यूपी में प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल पूरा हुआ तो उत्तर प्रदेश सरकार ने नियमानुसार ये पत्र जारी किया था. लेकिन असली खबर ये है कि यूपी सरकार ने केंद्र सरकार से आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति बढ़ाने के लिए जो पत्र केंद्र सरकार को भेजा है वह अभी विचाधीन है. इसीलिए यूपी सरकार ने अभी तक मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर के पद पर किसी की तैनाती नहीं की है.
हालांकि कई अधिकारी इस पद पर नियुक्ति पाने के लिए जुगाड़ लगा रहे हैं. अगर केंद्र सरकार यूपी सरकार की सिफारिश पर आंजनेय कुमार सिंह को एक बार फिर एक्सटेंशन दे देती है तो मान लीजिए कि आंजनेय कुमार सिंह दोबारा से मुरादाबाद के मंडलायुक्त पर लौट आएंगे. फिलहाल आंजनेय कुमार सिंह छुट्टी पर हैं और केंद्र सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. आंजनेय कुमार सिंह सिक्किम वापस जाएंगे या फिर यूपी में ही बने रहेंगे यह केंद्र सरकार के निर्णय पर निर्भर करता है. अब देखना यह होगा की केंद्र सरकार आंजनेय कुमार सिंह को लेकर क्या निर्णय लेती है.
आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई से सुर्खियों में आए
आंजनेय कुमार सिंह सिक्किम कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और 2015 में अखिलेश यादव की सरकार के समय वह उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर आए थे. रामपुर में डीएम रहते हुए पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई से वे सुर्खियों में आए. आजम खान और सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार मुरादाबाद के कमिश्नर को हर चुनाव से पहले हटाने की मांग करते रहे हैं लेकिन सरकार उनकी प्रतिनियुक्ति बढ़ाती रही है.
14 अगस्त को आंजनेय कुमार का कार्यकाल हुआ समाप्त
साल 2019 में रामपुर के जिला अधिकारी रहते हुए सपा नेता आजम खान पर कार्रवाई को लेकर वह सुर्खियों में आए और उसके बाद से लगातार उनका यूपी में कार्यकाल बढ़ता रहा है. मार्च 2021 में प्रमोशन देकर उन्हें मुरादाबाद मंडल का मंडल आयुक्त बनाया गया तब से वह मुरादाबाद के कमिश्नर बने रहे. लेकिन 14 अगस्त को आंजनेय कुमार का यूपी में कार्यकाल समाप्त हो गया था और वह जिला अधिकारी मुरादाबाद को चार्ज देकर छुट्टी पर चले गए हैं. अब एक बार फिर यूपी में उनका एक साल के लिए कार्यकाल केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाये जाने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन अभी तक केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति बढ़ाये जाने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. जिस से कयास लगाये जा रहे हैं की आंजनेय कुमार सिंह सिक्किम वापस जा सकते हैं.
केंद्र सरकार के जवाब का इंतजार कर रही है यूपी सरकार
अभी देखना यह होगा की यूपी सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार से आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह को यूपी में प्रतिनियुक्ति का सेवा विस्तार देती है या नहीं. फिलहाल 14 अगस्त को यूपी में उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद से आंजनेय कुमार सिंह छुट्टी पर हैं लेकिन उनके स्थान पर किसी की नियुक्ति भी नहीं हुई है. क्योंकि यूपी सरकार केंद्र सरकार के जवाब का अभी इंतजार कर रही है.