Tuesday, August 5, 2025
HomeBreaking Newsफिर एकजुट हुआ पवार परिवार, युगेंद्र-तनिष्का की सगाई में शामिल हुए शरद...

फिर एकजुट हुआ पवार परिवार, युगेंद्र-तनिष्का की सगाई में शामिल हुए शरद पवार-अजित पवार


महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पुत्र जय पवार की सगाई के बाद अब उनके भाई श्रीनिवास पवार के पुत्र युगेंद्र पवार की भी सगाई हो गई है. इस खास मौके के लिए पवार परिवार एक बार फिर एकजुट हुआ है. मुंबई के प्रभादेवी स्थित इंडियाबुल्स टॉवर में रविवार (3 अगस्त) को युगेंद्र पवार और तनिष्का कुलकर्णी की सगाई संपन्न हुई. 

इस सगाई समारोह के लिए पूरा पवार परिवार एकसाथ आया. युगेंद्र पवार, श्रीनिवास पवार के पुत्र हैं. रिश्ते में युगेंद्र शरद पवार के पोते हैं. हाल ही में संपन्न हुई विधानसभा चुनाव में युगेंद्र पवार ने अजित पवार के खिलाफ चुनावी मैदान में कदम रखा था. हालांकि उस चुनाव में अजित पवार का अनुभव भारी पड़ा.

युगेंद्र-तनिष्का की सगाई में पवार परिवार एकजुट

हालांकि सियासी मतभेदों के बीच यह बात सराहनीय है कि पवार परिवार निजी और राजनीतिक संबंधों को अलग-अलग रखता है. मुंबई में इस सगाई के अवसर पर पूरे पवार परिवार एक मंच पर आना ये दिखाता है कि सियासी मतभेद भले ही हों लेकिन उनके पारिवारिक रिश्ते मजबूत हैं.

युवा पीढ़ी का शुभमंगल

पवार परिवार की युवा पीढ़ी अब राजनीति, सामाजिक कार्यों और व्यवसाय के क्षेत्र में सक्रिय हो रही है. परिवार के कई सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. अब इस नई पीढ़ी के वैवाहिक जीवन की शुरुआत हो रही है. हाल ही में अजित पवार के पुत्र जय पवार की सगाई हुई थी. वहीं रविवार को युवा नेता युगेंद्र पवार और तनिष्का संजीव कुलकर्णी की सगाई हुई. 

सगाई में पवार परिवार की 3 पीढ़ियां साथ दिखीं

जल्द ही पवार परिवार में दो नई बहुएं आने वाली हैं. इस मांगलिक अवसर पर परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ दिखाई दीं. बड़े-बुज़ुर्गों का आशीर्वाद लेकर ये नवदम्पत्ति जल्द ही गृहस्थ जीवन में प्रवेश करेंगे.

इससे पहले जय और ऋतुजा ने शरद पवार से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया था. उस समय शरद पवार की पत्नी प्रतिभाताई पवार, सांसद सुप्रिया सुले और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. इन यादगार पलों की तस्वीरें सुप्रिया सुले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments