IPO में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। अगले हफ्ते 8 कंपनियों के नए आईपीओ आ रहे हैं। इनमें मेनबोर्ड से लेकर एसएमई आईपीओ शामिल हैं। आपको बता दें कि 20-26 जुलाई के बीच ऑफिस स्पेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट से लेकर स्पेशल केमिकडल बनाने वाली कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। आइए अगले सप्ताह आईपीओ बाजार में होने वाली हलचल का पूरा ब्योरा देते हैं।
मेनबोर्ड सेंगमेंट में 3 IPO आएंगे
- इंडिक्यूब स्पेसेस : अगले हफ्ते के सबसे चर्चित आईपीओ में से एक, इंडिक्यूब स्पेसेस का है। कंपनी मार्केट से 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनी रही है, जिसमें 50 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल भी शामिल है। तकनीक-आधारित को-वर्किंग और कॉर्पोरेट ऑफिस स्पेस प्रदान करने के लिए जानी जाने वाली बेंगलुरु स्थित इस कंपनी का आईपीओ 23 जुलाई को खुलेगा और 25 जुलाई को बंद होगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 225-237 रुपये प्रति शेयर है, और ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) लगभग 40 रुपये है।
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स: अगले हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में आईपीओ लाने वाली दूसरी कंपनी जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स है। इस कंपनी का आईपीओ 23 जुलाई को खुलेगा। कंपनी मार्केट से 460 करोड़ रुपये जुटाएगी। अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षमताओं के लिए जानी जाने वाली इस कंपनी ने अपना प्राइस बैंड 225-237 रुपये निर्धारित किया है।
- प्रॉपशेयर टाइटैनिया आरईआईटी: रियल एस्टेट निवेश क्षेत्र की कंपनी प्रॉपशेयर टाइटैनिया आरईआईटी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। यह आईपीओ 21 जुलाई को खुलेगा और 25 जुलाई को बंद होगा।
एसएमई सेंगमेंट ये कंपनियां ला रही अपना आईपीओ
अगले सप्ताह SME सेंगमेंट की 5 कंपनियां अपना आईपीओ ला रही है। अगले हफ्ते जो कंपनियां आईपीओ लेकर का आ रही है, उनके नाम हैं, स्वस्तिका कास्टल, सैवी इन्फ्रा, मोनार्क सर्वेयर्स, टीएससी इंडिया और पटेल केम स्पेशलिटीज शामिल हैं।
इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
एंथम बायोसाइंसेज (मेनबोर्ड): 21 जुलाई
स्पनवेब नॉनवॉवन (एनएसई एसएमई): 21 जुलाई
मोनिका अल्कोबेव (बीएसई एसएमई): 23 जुलाई