Friday, January 30, 2026
Homeखेलपूर्व क्रिकेट इंटरनेशनल अंपायर रघुवीर सिंह का निधन:2 इंटरनेशनल टेस्ट और 7...

पूर्व क्रिकेट इंटरनेशनल अंपायर रघुवीर सिंह का निधन:2 इंटरनेशनल टेस्ट और 7 वन-डे में की थी अंपायरिंग, पंजाब राज्यपाल कटारिया रहे स्टूडेंट




उदयपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट अंपायर प्रोफेसर रघुवीर सिंह राठौड़ (88) का शुक्रवार शाम निधन हो गया। प्रो. राठ़ौड़ दो इंटरनेशनल क्रिकेट टेस्ट मैच और 7 इंटरनेशनल वन-डे में अंपायरिंग कर चुके हैं। वे सेंट्रल जोन (यूपी, एमपी, विदर्भ, रेलवे, राजस्थान) से निकले हुए पहले इंटरनेशनल टेस्ट अंपायर थे। करीब 11 साल तक राजस्थान रणजी टीम के सदस्य भी रह चुके थे। अशोक नगर निवासी प्रो.राठौड़ 15 दिन से अस्वस्थ थे। वे हॉस्पिटल में भर्ती थे। शाम करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में भूगोल विषय के प्रोफेसर रह चुके हैं। उनके मित्र पूर्व इंटरनेशनल अंपायर बलवंत शर्मा ने कहा- पंजाब राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, पूर्व सांसद नमोनारायण मीणा और पूर्व आईएएस धर्मसिंह सागर सहित कई नामी लोग उनके स्टूडेंट रहे हैं। पहला टेस्ट इंडिया-श्रीलंका के बीच कराया
उनके घनिष्ठ मित्र पूर्व इंटरनेशनल अंपायर बलवंत शर्मा ने बताया- रघुवीर सिंह राठौड़ मुझे अपना छोटा भाई मानते थे। उनसे मेरी करीब 45 साल की कई सारी यादें जुड़ी हैं। वे बहुत कॉपरेटिव और मिलनसार थे। उन्होंने वर्ष 1992 में चंडीगढ़ में इंडिया वर्सेज श्रीलंका के टेस्ट मैच में पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर अंपायर की। इसके बाद दूसरे टेस्ट वर्ष 1993 में चेन्नई में इंडिया वर्सेज इंग्लैंड में अंपायर रहे। इसके अलावा 7 वन-डे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग कर चुके हैं। इसमें सबसे पहला वन डे मैच इंडिया और आस्टेलिया के बीच कराया था। 1966 से 1996 तक ​उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव
बलवंत शर्मा ने कहा- प्रो. रघुवीर सिंह राठौड़ वर्ष 1966 से 1996 तक ​उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव रहे थे। इसके बाद सचिव का चार्ज उनसे मुझे हैंडओवर हुआ था। क्योंकि किसी जमाने में भूगोल में एमए राजस्थान में सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में होती थी। वंडर एकेडमी परिसर में उनके निधन पर शोक सभा रखी गई। इसमें उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ सचिव मनोज चौधरी सहित कोच और खिलाड़ी मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments