Sunday, July 13, 2025
Homeअर्थव्यवस्थापिछले हफ्ते सेंसेक्स 932 अंक और निफ्टी 311 अंक लुढ़का, सोमवार से...

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 932 अंक और निफ्टी 311 अंक लुढ़का, सोमवार से बाजार में लौटेगी तेजी या जारी रहेगी गिरावट?


Sensex next week

Photo:INDIA TV सेंसेक्स

शेयर बाजार निवेशकों के लिए पिछला हफ्ता अच्छा नहीं रहा। शेयर बाजार में बड़ी गिरावट से निवेशकों को काफी नुकसान हुआ। आपको बता दें कि बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 932.42 अंक नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 311.15 अंक टूट गया। ऐसे में सोमवार से शुरू होने वाले नए हफ्ते को लेकर निवेशक डरे हुए हैं। अगर आप भी स्टॉक में पैसा लगाते होंगे तो अगले हफ्ते को लेकर चिंतित जरूर होंगे। आइए आपको बताते हैं कि अगले हफ्ते बाजार में लौटेगी तेजी या जारी रहेगी गिरावट? 

बाजार में कमजोरी कायम रहने की आशंका 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिसर्च हेड, संपदा प्रबंधन सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि जैसे-जैसे कंपनियों के तिमाही नतीजों का सत्र आगे बढ़ेगा, कुछ शेयर विशेष गतिविधियों के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार वार्ताओं को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण बाजार में अभी कमजोरी कायम रहने की संभावना है। निवेशक अब थोक और खुदरा मुद्रास्फीति जैसे प्रमुख घरेलू वृहद आकड़ों, पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते से संबंधित घटनाक्रमों पर नजर रखेंगे। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि.के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा कि व्यापार शुल्क को लेकर बाजार की धारणा कमजोर बनी हुई है।

ट्रेड डील को लेकर बाजार में बनी हुई है अनिश्चितता

वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी अलमंड्ज ग्लोबल के वरिष्ठ इक्विटी शोध विश्लेषक सिमरनजीत सिंह भाटिया ने कहा कि ग्लोबल संकेतक घरेलू शेयर बाजार का रुख तय करते रहेंगे, लेकिन निवेशकों की निगाह भारत-अमेरिका के बीच जारी व्यापार वार्ता के संभावित नतीजों पर रहेगी। अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है, ऐसे में कुल मिलाकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। इस अनिश्चित माहौल में कारोबारी कोई बड़ा सकारात्मक दांव लगाने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अगले कुछ सप्ताह के दौरान निवेशकों की निगाह कंपनियों के पहली तिमाही की नतीजों पर रहेगी।

इन घटनाक्रमों पर रहेगी बाजार की नजर 

घटनाक्रमों से भरे आगामी सप्ताह में कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे, भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के परिणाम और महंगाई के आंकड़े स्थानीय शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। इसके अलावा वैश्विक बाजार का रुख और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से भी बाजार को दिशा मिलेगी। 

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments