Saturday, July 12, 2025
Homeअर्थव्यवस्था'पड़ोसी की ईर्ष्या, मालिक का अभिमान', गोयल ने क्यों दिया पीएम मोदी...

‘पड़ोसी की ईर्ष्या, मालिक का अभिमान’, गोयल ने क्यों दिया पीएम मोदी को ये विशेषण? जानें


PM Narendra Modi

Photo:FILE प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को लेकर दृष्टिकोण को दर्शाने के लिए एक टेलीविजन ब्रांड की मशहूर पंक्ति ‘पड़ोसी की ईर्ष्या, मालिक का गौरव’ का उल्लेख किया। केंद्रीय मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत को गौरवान्वित और विश्व स्तर पर प्रशंसित बनाने के लिए दृढ़ हैं, जिससे सभी को ईर्ष्या होगी। गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत को विश्वस्तर पर गौरवान्वित और प्रशंसित बनाने के लिए दृढ़संकल्पित हैं, जिससे हर कोई ईर्ष्या करेगा। गोयल ने कहा, “हम एक ऐसा राष्ट्र बनाना चाहते हैं जिसे दूसरे ईर्ष्या से देखें और हमें गर्व से भर दें। क्या आपको वह टीवी विज्ञापन याद है जिसकी ‘टैगलाइन’ थी, ‘पड़ोसी की ईर्ष्या, मालिक का अभिमान’? 

भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी इसी तरह के भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके शासन ने देश के युवाओं के लिए स्व-रोज़गार और उद्यमिता से लेकर स्टार्टअप और व्यावसायिक उपक्रमों तक, सभी क्षेत्रों में अवसरों के द्वार खोले हैं।” उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया (भारत में विनिर्माण करो), आत्मनिर्भर भारत, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया या डिजिटल इंडिया जैसी योजनाएं भारत को दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में मदद कर रही हैं। मुंबई उत्तर से लोकसभा सांसद गोयल ने कहा, “हमारे युवा देश की अर्थव्यवस्था से तेज़ी से जुड़ रहे हैं।

जल्द दुनिया की तीसरी इकोनॉमी होगा भारत

भारत अब दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। अगले ढाई सालों में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। इस उपलब्धि के पीछे युवाओं की ही भूमिका होगी। यही प्रधानमंत्री मोदी का आज दिया गया मुख्य संदेश है।” भाषा अनुराग पाण्डेय पाण्डेय 1207 1443 मुंबई नननन

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments