Monday, July 21, 2025
Homeअर्थव्यवस्थापटना मेट्रो से सफर करने का वक्त आ रहा करीब, तीन कोच...

पटना मेट्रो से सफर करने का वक्त आ रहा करीब, तीन कोच का पहला रैक आ चुका, जानें कब से चलेगी?


पटना पहुंच चुके मेट्रो ट्रेन का एक कोच।

Photo:@PMRCLOFFICIAL ON X पटना पहुंच चुके मेट्रो ट्रेन का एक कोच।

पटना मेट्रो का इंतजार करने वाले राजधानी सहित पूरे राज्य के लोगों के लिए एक ताजा अपडेट है। बहुत जल्द आप पटना में मेट्रो से सवारी कर सकेंगे। इसका वक्त लगातार करीब आता जा रहा है। सबसे लेटेस्ट अपडेट है कि तीन कोच का रैक वहां पहुंच चुका है। फिलहाल इसे आईएसबीटी स्थित मेट्रो डिपो में रखा गया है। इस मेट्रो प्रोजेक्ट मे तेजी लाते हुए जुलाई के आखिर में प्रायोरिटी कॉरिडोर पर दो या तीन बार ट्रायल रन होगा। सरकार इसके लिए तेजी से काम कर रही है। जागरण डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, ट्रायल रन की तैयारी भी पूरी की जा चुकी है। 

ट्रायल सुरक्षा मानकों पर फोकस्ड होगा

खबर के मुताबिक, राज्य सरकार के मंत्री का कहना है कि ट्रायल सुरक्षा मानकों पर फोकस्ड होगा। जब सभी प्रक्रिया सुरक्षा मानकों को पूरा कर लेंगी, तब आगे के फेज के लिए काम शुरू किया जाएगा। मंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि मेट्रो का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। पटना मेट्रो से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार आएगा। रोजगार के भी अच्छे मौके होंगे। प्रायोरिटी कॉरिडोर 6.5 किलोमीटर लंबा है। यह मलाही पकड़ी से  पाटलिपुत्र बस टर्मिनल या न्यू आईएसबीटी के बीच का कॉरिडोर है। 

15 अगस्त से यहां से चल सकती है मेट्रो

चर्चा है कि ब्लू लाइन कॉरिडोर पर आगामी 15 अगस्त 2025 से मेट्रो ट्रेन की सर्विस शुरू हो जाएगी। इस कॉरिडोर पर कुल पांच स्टेशन- मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (पीएमआरसी)  सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक मेट्रो ट्रेन का परिचालन करेगा। किराया 10 रुपये से लेकर 60 रुपये तक रहने की उम्मीद है। फिलहाल तीन कोच वाली मेट्रो में करीब 900 पैसेंजर्स के बैठने और खड़े होकर सफर करने की क्षमता है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments