![]()
जिस क्रिकेटर दिलप्रीत बाजवा को पंजाब ने ठुकराया, वह महज 3 साल में कनाडा की क्रिकेट टीम के कैप्टन बन गए। कनाडा क्रिकेट बोर्ड ने दिलप्रीत को अगले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की कमान सौंपी है। दिलप्रीत पहले पंजाब में क्रिकेट खेलते थे। पटियाला में 130 रन की पारी खेलने के बावजूद पंजाब की अंडर-19 क्रिकेट टीम में उनका सिलेक्शन नहीं हुआ। इससे निराश होकर मां-बाप बेटे को लेकर कनाडा शिफ्ट हो गए। दिलप्रीत का क्रिकेट का जुनून वहां भी जारी रहा। पहले उन्होंने क्लब क्रिकेट खेला। इसके बाद जब क्रिकेट का हुनर दिखाया तो कनाडा की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में उनका सिलेक्शन कर लिया गया। दिलप्रीत बाजवा कौन हैं, कैसे पंजाब टीम में सिलेक्ट नहीं हुए, कनाडा के कैप्टन कैसे बने, इसकी पूरी कहानी पढ़िए… दिलप्रीत के कनाडा टीम के कैप्टन बनने का सफर… कनाडा की टीम में कुल 6 पंजाबी प्लेयर्स
कप्तान दिलप्रीत सिंह बाजवा के अलावा रोपड़ के परगट सिंह और चंडीगढ़ के नवनीत धालीवाल भी पंजाब में घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। परगट सिंह तो पंजाब रणजी टीम का हिस्सा भी रहे हैं। वर्तमान में परगट सिंह भी कनाडा की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा नवनीत धालीवाल ने पंजाब में इंटर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर क्रिकेट खेली है। दिलप्रीत के अलावा कनाडा की टी-20 टीम में जसकरनदीप बुट्टर, नवनीत धालीवाल, कंवरपाल, रविंदरपाल सिंह, अजयवीर हुंदल कुल छह प्लेयर कनाडा की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में हैं। —————– ये खबर भी पढ़ें… IPL ऑक्शन के बाद PBKS का AI VIDEO:यानसन ने पंजाबी कुर्ता-पाजामा पहना, स्टोईनिस पी रहे लस्सी; गाना लगाया- लब के ले आ साड्डी टक्कर दा IPL-2026 के लिए टीम कंप्लीट होने के बाद पंजाब किंग्स की टीम ने AI वीडियो जारी किया है। जिसमें इंडियन प्लेयर्स के साथ विदेशी प्लेयर्स को पंजाबी पहनावे में दिखाया गया है। मार्को यानसन से लेकर अजमतुल्ला उमरजई तक को पंजाबी कुर्ते-पाजामे पहने दिखाया है। यही नहीं, पंजाबी कल्चर को टच कर फैंस बढ़ाने के लिए विदेशी खिलाड़ियों को मंजे (चारपाई) पर बैठकर लस्सी पीते भी दिखाया गया है। (पूरी खबर पढ़ें)
Source link


