Saturday, November 22, 2025
Homeपर्यावरणनेचर वेलफेयर काउंसिल का सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित

नेचर वेलफेयर काउंसिल का सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित

नेचर वेलफेयर काउंसिल का सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित

हैदराबाद, 13 अक्टूबर: समाज भवन, राजभवन रोड स्थित एन्वायरनमेंट, वॉटर एवं जलवायु संबंधी परिषद (नेचर वेलफेयर काउंसिल) हैदराबाद द्वारा सम्मान समारोह और नई कमेटी के नियुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे काउंसिल के नए ऑफिस के उद्घाटन के साथ शुरू हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित कई वरिष्ठ सदस्यों ने शिरकत की। सभी अतिथियों का स्वागत फूल-मालाओं व प्रतीकचिह्न देकर किया गया। इस अवसर पर संगठन द्वारा विभिन्न पदों पर नई नियुक्तियाँ भी घोषित की गईं। चेयरपर्सन के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारियों की मीटिंग संपन्न हुई जिसमें संगठन की आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्य वक्ताओं ने तेलंगाना में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं हरित अभियान को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की। उन्होंने यह भी बताया कि हर जिले में पर्यावरण जागरूकता अभियान को और सशक्त बनाया जाएगा। संगठन की ओर से विशेष हरित परिवार अभियान चलाने की घोषणा भी की गई, जिसके तहत प्रत्येक परिवार से एक पौधा लगाने एवं उसकी देखभाल करने की अपील की जाएगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी बंधुओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई और नए कार्यालय के उद्घाटन तथा नए पदाधिकारियों के सम्मान में शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन काउंसिल के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया।

समारोह के अंत में संगठन की ओर से सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments