देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने छोटे शहरों और गांव के निवेशकों को स्मार्ट बनाने की पहल की है। इसके लिए प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने एक नए डिजिटल इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म स्मार्टवेल्थ ऐप की शुरुआत की है। इस प्लेटफॉर्म पर निवेशकों को एफडी से लेकर म्यूचुअल फंड तक की सारी एक ही जगह पर मिलेगी। एचडीएफसी बैंक स्मार्टवेल्थ में कई फीचर्स हैं, जो निवेशकों को मदद करती हैं। स्मार्टवेल्थ का उपयोग करना आसान है और इसे पहली बार निवेश करने वालों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। इसके जरिये यूजर्स नौ भारतीय भाषाओं में अपने पोर्टफोलियो को ट्रैक और वित्तीय जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह उठा सकते हैं फायदा
वित्तीय एक्सपर्ट का कहना है कि बहुत सारे निवेशक मौजूदा समय में म्यूचुअल फंड, मार्केट में पैसा लगा रहे हैं लेकिन उनको अंग्रेजी की समझ नहीं होने से परेशानी हो रही है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से वे आसानी से अपनी भाषा में जानकारी ले सकते हैं। इससे उनको फैसले लेने और सही फंड का चुनाव करने में मदद मिलेगी। साथ ही वे गलत जानकारी से बच जाएंगे।
फाइनेंशियल इंक्लूजन को बढ़ावा
मौजूदा समय में गांव से लेकर छोटे शहरों के लोग अपनी बचत के अनुसार पैसा म्यूचुअल फंड से लेकर एफडी में निवेश कर रहे हैं। यह प्लेटफॉर्म फाइनेंशियल इंक्लूजन को बढ़ावा देने में मदद करेगा। साथ ही कोई भी निवेशक न सिर्फ अपना बल्कि परिवार का पोर्टफोलियो भी इससे मैनेज कर सकता है। इतना ही रिव्यू और रिबैलेंस भी करने में सक्षम होगा। इतना ही नहीं, निवेश इसके जरिये बीमा की जानकारी और लाभ ले पाएंगे।