
नाखून की लेयर पर दिखने वाली काली या भूरी सीधी लाइन को मेडिकल भाषा में मेलानोनि किया कहा जाता है. यह लाइन हल्की से लेकर गहरी रंग की हो सकती है और हाथ या पैर के किसी भी नाखून में दिख सकती है. कई बार यह जन्म से होती है और कई बार उम्र के साथ दिखाई देती है.

अक्सर नाखूनों में काली लाइन किसी गंभीर बीमारी की वजह से नहीं होती, इसके पीछे कई सामान्य कारण हो सकते हैं, जैसे नाखून पर चोट लगना, शरीर में पोषण की कमी, कुछ दवाओं का असर, हार्मोनल बदलाव गहरी त्वचा वाले लोगों में यह ज्यादा आम है. इसी वजह से कई लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं.
Published at : 14 Jan 2026 08:10 AM (IST)


