![]()
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती की दुल्हन ने भारतीय डिजाइन का लहंगा पहना। इससे पाकिस्तानी नाराज हो गए। नवाज शरीफ की बेटी और वहां के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर की शादी लाहौर में हुई। जुनैद ने शनिवार को नवाज शरीफ की पार्टी के ही सीनियर नेता शेख रोहेल असगर की पोती शंजे अली रोहेल से निकाह किया है। शंजे अली ने मेहंदी समारोह में भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ हरे रंग का लहंगा पहना। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पाकिस्तानी लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा- बड़े पाकिस्तानी राजनीतिक परिवार की शादी में भारतीय डिजाइनरों को क्यों चुना गया। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने शरीफ परिवार को गद्दार तक कहा। लोगों ने कहा- हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ाने वाले खुद भारतीय ब्रांड चुनते हैं। कई यूजर्स ने दुल्हन का सपोर्ट किया शंजे अली रोहेल ने जो लहंगा पहना था उसमें पारंपरिक डिजाइन, अलग-अलग रंगों के हिस्से, मोटा सुनहरा बॉर्डर और हरे व गुलाबी रंग के दुपट्टे थे। इसके बाद शनिवार को निकाह हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उप प्रधानमंत्री इशाक डार भी मौजूद रहे। शादी समारोह में दुल्हन ने भारतीय डिजाइनर तरुण तहिलियानी की डिजाइन की हुई लाल साड़ी पहनी। कुछ लोगों का कहना था कि पाकिस्तानी डिजाइनर दुल्हन को ज्यादा देशी और सांस्कृतिक लुक दे सकते थे और भारतीय डिजाइनरों का चुनाव खास नहीं लगा। कुछ यूजर्स ने मशहूर पाकिस्तानी डिजाइनरों के नाम गिनाते हुए नाराजगी जताई। वहीं कुछ लोगों ने दुल्हन का समर्थन भी किया और कहा कि कपड़ों का चुनाव निजी फैसला होता है और फैशन की कोई सीमा नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में भी कई लोग पाकिस्तानी डिजाइनरों के कपड़े पहनते हैं। भारतीय डिजाइनर का लहंगा पहनने पर मरियम नवाज ट्रोल मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि सिर्फ दुल्हन ही नहीं, बल्कि मरियम नवाज ने भी मेहंदी समारोह के लिए भारतीय डिजाइनर अभिनव मिश्रा का पाउडर-ब्लू लहंगा पहना था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस लहंगे की कीमत पाकिस्तानी करेंसी में करीब 4 लाख रुपए है। इसे लेकर मरियम को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। एक यूजर ने लिखा कि मरियम नवाज को हर समय दुल्हन की तरह सजने का शौक है। वहीं एक अन्य ने लिखा कि शादी में सबसे अहम इंसान दुल्हन होती है और किसी को भी उससे बेहतर कपड़े नहीं पहनने चाहिए। आखिर यह नानी अम्मा दुल्हन की तरह क्यों सजी हुई हैं। जुनैद सफदर की यह दूसरी शादी है जुनैद सफदर पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के बेटे हैं और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती हैं। जुनैद सफदर पढ़ाई के लिए लंबे समय तक विदेश में रहे हैं और आम तौर पर राजनीति से दूर रहते हैं। जुनैद ने पहली शादी आयशा सैफ से की थी, जो पूर्व नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो के चेयरमैन सैफुर रहमान की बेटी हैं। यह शादी 2021 में हुई थी, लेकिन करीब दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया। 2023 में जुनैद ने सोशल मीडिया के जरिए इस तलाक की जानकारी दी थी। सब्यसाची और तरुण तहिलियानी भारत के मशहूर ब्रांड सब्यसाची मुखर्जी भारत के सबसे जाने-माने फैशन डिजाइनर्स में से एक हैं। सब्यसाची को खास तौर पर ब्राइडल वियर और पारंपरिक भारतीय कारीगरी को नए अंदाज में पेश करने के लिए जाना जाता है। उनकी डिजाइन की हुई शादी की ड्रेस बॉलीवुड की कई बड़ी शादियों का हिस्सा रही है। अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और बिपाशा बसु ने अपनी शादी में उनके आउटफिट्स पहने हैं। वहीं, तरुण तहिलियानी भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने 1987 में पत्नी शैलजा तहिलियानी के साथ भारत का पहला मल्टी-डिजाइनर बुटीक ‘एन्सेम्बल’ शुरू किया और 1990 में ‘तहिलियानी डिजाइन स्टूडियो’ की स्थापना की। उनके डिजाइन कई बड़ी शादियों का हिस्सा रहे हैं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने फरवरी 2024 में गोवा में हुई अपनी शादी में उनके आउटफिट्स पहने थे। वहीं, राम चरण और उपासना कामिनेनी ने 2012 में अपनी शादी के लिए उनकी ट्रेडिशनल ड्रेस चुनी थी। —————- यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तान बोला-भारत से संघर्ष के बाद हमारे फाइटर-जेट्स डिमांड में:दावा- 6 मुस्लिम देशों को JF-17 बेचने की बात चल रही, इसमें बांग्लादेश भी पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का दावा है कि भारत के साथ पिछले साल मई में हुए संघर्ष के बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों की डिमांड बढ़ गई है। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, उन्होंने बुधवार को कहा किया कि कई देश पाकिस्तानी फाइटर जेट्स खरीदने के लिए बातचीत कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
Source link
नवाज शरीफ की बहू ने भारतीय डिजाइनर का लहंगा पहना,PHOTOS:पाकिस्तानी बोले– पूर्व PM का परिवार गद्दार, देशभक्ति सिखाने वालों ने भारतीय ब्रांड चुना
RELATED ARTICLES


