असमिया एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को बुधवार को ‘हिट एंड रन’ मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हादसे में 21 साल के शख्स की मौत हो गई है. गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर (यातायात) जयंत सारथी बोरा ने बताया कि एक्ट्रेस को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था और देर रात करीब डेढ़ बजे गिरफ्तार कर लिया गया.
हादसे के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि नलबाड़ी पॉलिटेक्निक संस्थान के छात्र हक को तेज गति से आ रही एसयूवी ने कुचल दिया. चश्मदीदों ने दावा किया कि नंदिनी कश्यप पीड़ित की मदद करने के रूकी नहीं, बल्कि वहां से भाग गईं.
कौन हैं नंदिनी कश्यप?
- नंदिनी कश्यप का ताल्लुक असम के गुवाहाटी से है. उन्होंने गुवाहाटी के अमीनगांव में फैकल्टी हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की.
- इसके बाद मेघालय के साइंस और टेक्नॉलोजी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया.
- नंदिनी के फेसबुक हैंडल के मुताबिक वो 2018 से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
- उन्हें हाल ही में निर्देशक रूपक गोगोई की फिल्म ‘रुद्र’ में देखा गया था.
- फिल्म में उन्होंने सुरभि का रोल निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. नंदिनी कश्यप की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही.
- इसके साथ ही नंदिनी सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 52.5 हजार से ज्यादा फोलोवर्स हैं.
एक्ट्रेस की SUV से हुआ एक्सीडेंट
डीसीपी बोरा ने पीटीआई भाषा से कहा- ‘हमने उन्हें अदालत में पेश किया है और पांच दिन की पुलिस रिमांड मांगी है. अब हम अदालत के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.’ बोराह ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार तड़के दक्खिनगांव इलाके में हुई, जब एक एसयूवी जिसे कथित तौर पर एक्ट्रेस चला रही थी, ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी.
हादसे का शिकार हुए शख्स की मौत
डीसीपी ने आगे कहा- ‘दोपहिया वाहन चला रहे समीउल हक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया. वहां से उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, कल (मंगलवार को) उनकी मृत्यु हो गई.’ डीसीपी ने कहा कि प्रारंभिक शिकायत में एक्ट्रेस का नाम नहीं था. उन्हें हादसे के अगले दिन पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
तेज स्पीड के लिए कई बार नंदिनी पर लगा जुर्माना
उन्होंने कहा- ‘मामले में पहले जमानती धाराएं थीं. हालांकि, पीड़ित की मौत हो जाने के बाद हमने मामले में गैर-जमानती धाराएं जोड़ीं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कश्यप के गाड़ी पर तेज स्पीड के लिए कई बार जुर्माना लगाया गया है और अलग-अलग जिलों में कई चालान कटे हैं.’