दिल्ली के द्वारका स्थित गोल्फ व्यू अपार्टमेंट्स में निर्माण की गुणवत्ता को लेकर दिल्ली रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को कड़ी फटकार लगाई है। RERA ने कहा कि उसे परियोजना में निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर चिंता है, और इसके लिए एक जांच टीम भेजने का आदेश दिया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, यह कदम उन 11 फ्लैट मालिकों की शिकायतों के बाद उठाया गया है, जिन्होंने रेरा को निर्माण में खामियों, खराब सीवर व्यवस्था, अधूरी सामान्य सुविधाएं और पार्किंग से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दी थी।
RERA ने क्या कहा?
RERA के चेयरमैन आनंद कुमार का कहना है कि हमने डीडीए द्वारा 14 मई 2025 को दी गई रिपोर्ट का अध्ययन किया है, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अब भी कई समस्याएं हैं। इसलिए RERA की एक टीम, जिसमें कार्यकारी अभियंता और सहायक अभियंता शामिल होंगे, इन फ्लैट्स और सामान्य क्षेत्रों का निरीक्षण करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी। साथ ही रेरा ने डीडीए के उपाध्यक्ष को निर्देश दिया कि वे टेंडर की शर्तों के अनुसार निर्माण की गुणवत्ता की समीक्षा करें और 6 सप्ताह में रिपोर्ट जमा करें।
डीडीए की सफाई, कहा- निवासियों की गलती
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपनी प्रतिक्रिया में फ्लैट मालिकों द्वारा की गई अल्टरेशन को दोषी ठहराया। DDA के प्रवक्ता ने कहा कि सीवर ब्लॉकेज का कारण डिजाइन या सामग्री की खराबी नहीं है, बल्कि फ्लैट्स में किए गए अनधिकृत बदलाव और मलबे का गलत निपटान है। दोषियों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि डीडीए सभी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझा रहा है। अलॉटियों से अनुरोध है कि वे कोई भी संरचनात्मक बदलाव नियमानुसार करें और दूसरों को असुविधा न हो।
जान लीजिए पूरा मामला?
गोल्फ व्यू अपार्टमेंट्स डीडीए की एक हाई-एंड हाउसिंग योजना है, जिसमें 11 टावरों में कुल 1,130 फ्लैट्स हैं। इनमें 14 पेंटहाउस, 170 सुपर HIG और 946 HIG फ्लैट शामिल हैं। अपार्टमेंट्स को लेकर अप्रैल 2025 में भी RERA ने DDA को निर्देश दिया था कि वह शिकायतों की जांच के लिए समिति गठित करे और एक महीने में रिपोर्ट दे। अब दिल्ली रेरा ने सीधे जांच टीम भेजने का फैसला लिया है और DDA से टेंडर शर्तों के मुताबिक निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और रिपोर्ट जमा करने को कहा है।