Tuesday, July 22, 2025
Homeव्यापारदो दिनों से शेयर बाजार की गिरावट पर ब्रेक, 443 प्वाइंट उछलकर...

दो दिनों से शेयर बाजार की गिरावट पर ब्रेक, 443 प्वाइंट उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स, इन शेयरों मे तेजी


Stock Market News: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 21 जुलाई 2025 को पिछले दो कारोबारी सत्रों से आ रही गिरावट पर विराम लग गया. 30 अंकों वाला बीएसई सेंसेक्स जहां 443 अंक यानी 0.54 प्रतिशत चढ़ा और 82,200.34 अंक पर आ गया. वहीं, एनएसई का निफ्टी-50 भी 122.30 अंक यानी 0.49% की बढ़त के साथ 25,090.70 पर बंद हुआ. एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के वित्तीय नतीजों से प्रमुख शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार में तेजी दिखी. 

इससे पहले शुक्रवार को निफ्टी एक महीने के निचले स्तर 25000 के नीचे जाकर बंद हुआ था. एशियाई बाजार की मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह ने भी बाजार को समर्थन दिया.

Eternal के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी

पहली तिमाही के जबरदस्त नतीजे की वजह से एटरनल जो पूर्व में जोमैटो था, इसके शेयर में 5.38 प्रतिशत की तेजी दिखी है. दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 2.76% उछला है. जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 15.9% उछलकर 13,558 करोड़ रुपये होने की सूचना के बाद बैंक का शेयर चढ़ा है. HDFC बैंक का शेयर 2.19%  उछला.

हालांकि, एचडीएफसी बैंक का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तमाही के दौरान एकीकृत शुद्ध लाभ 1.31% की गिरावट के साथ 16,258 करोड़ रुपये रहने के बावजूद इसके शेयर में उछाल आया है. कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और टाटा मोटर्स के शेयर भी मुनाफे के साथ बंद हुए.

इन शेयरों में गिरावट

वैसे मार्केट कैपिटल के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स में 3.29% की गिरावट दिखी. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 26,994 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तिमाही लाभ हुआ है. इसके साथ ही, अन्य शेयर जैसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और एचसीएल के शेयर भी नुकसान में रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग के पैनल अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति का इंतजार, जानें देरी पर क्या बोली सरकार

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments