Rupee vs Dollar: खुदरा और थोक महंगाई दर में नरमी और भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से संभावित ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से रुपये में मजबूती देखने को मिल रही है. मंगलवार 15 जुलाई 2025 को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 85.97 पर जाकर खुला, जो पिछले दिनों के मुकाबले रुपये में 2 पैसे की मजबूती है. गौरतलब है कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान रुपये में 0.52 प्रतिशत की गिरावट आयी है.
रुपये में तेजी
फॉरेन मनी ट्रेडर्स का कहना है कि विदेशी पूंजी की निकासी और इंडिया-यूएस ट्रेड वार्ता के परिणाम को लेकर जारी अनिश्चितता की वजह से घरेलू मुद्रा में कोई खास वृद्धि नहीं हो पाई. इधर, इंटरबैंकिंग फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.97 पर खुलने के बाद फिर 85.92 पर पहुंच गया जो एक दिन पहले बंद हुए भाव के बराबर ही है.
एक दिन पहले गिरावट
एक दिन पहले सोमवार को रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.92 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.04 पर आ गया.
शेयर बाजार में भी तेजी
अगर शेयर बाजार की बात करें तो मंगलवार को इसमें तेजी दिखी. अमेरिका के साथ चल रही व्यापारिक बातचीत के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 203.95 अंक की उछाल के साथ 82,457.41 प्वाइंट पर पहुंच गया. जबकि, एनएसई पर निफ्टी 50 भी 68.85 अंक ऊपर चढ़कर 25,151.15 अंक पर पहुंच गया.
इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,614.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
ये भी पढ़ें: सोना आज कितना सस्ता हुआ या फिर महंगा? जानें 15 जुलाई 2025 को आपके शहर का ताजा भाव