Thursday, August 21, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीदुनियाभर में दिखी iPhone की दीवानगी, Apple ने 8 साल में बेच...

दुनियाभर में दिखी iPhone की दीवानगी, Apple ने 8 साल में बेच दिए 200 करोड़ आईफोन


iPhone
Image Source : PTI
आईफोन

Apple ने पिछले 5 साल में 100 करोड़ iPhone बेच दिए हैं। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने Q3 2025 की वित्तीय अर्निंग कॉल्स के जरिए इस बात की जानकारी दी है। एप्पल सीईओ ने बताया कि 2007 में पहले आईफोन लॉन्च करने के बाद से कंपनी ने 3 बिलियन यानी 300 करोड़ आईफोन बेच दिए हैं। एप्पल ने 2025 की तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड 94.94 डॉलर यानी लगभग 8.22 लाख करोड़ की बंपर कमाई की है।

8 साल में 200 करोड़ आईफोन

एप्पल के अर्निंग कॉल्स में टिम कुक ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले कंपनी ने इस तिमाही में 10 प्रतिशत का ग्रोथ दर्ज किया है। एप्पल के बिजनेस में iPhone की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत की है। 2007 में कंपनी ने पहला आईफोन लॉन्च किया था। एप्पल को 1 बिलियन यानी 100 करोड़ आईफोन बेचने में 10 साल का समय लग गया था। वहीं कंपनी ने पिछले 8 साल में 200 करोड़ आईफोन बेच दिए हैं। हालांकि, एप्पल सीईओ ने ये नहीं बताया कि कंपनी ने 2 बिलियन आईफोन किस साल में बेचा था।

टिम कुक ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि प्रो मॉडल्स में इनोवेटिव प्रो कैमरा से लेकर A18 प्रो प्रोसेसर यूज किया है। वहीं, iPhone 16e ने बैटरी लाइफ में बड़ा ब्रेकथ्रू हासिल किया है। साथ ही, यह अफोर्डेबल मॉडल 2-इन-1 कैमरा सिस्टम के साथ आता है। इसकी वजह से यूजर्स के पास आईफोन खरीदने की वजह मिल जाती है।

भारत में iPhone 16 बना नंबर वन

भारत में भी आईफोन की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। Counterpoint रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, साल की दूसरी तिमाही में iPhone 16 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है। इसके अलावा प्रीमियम सेगमेंट में भी एप्पल का दबदबा रहा है। मेड इन इंडिया आईफोन की बिक्री ने भी चीन को पीछे छोड़ दिया है। भारत में बने आईफोन अमेरिका, यूरोप समेत पश्चिमी देशों में इंपोर्ट किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें –

5 साल में ये 3 नौकरियां खा जाएगा AI, टेक कंपनियां कर सकती हैं बड़े पैमाने पर छंटनी





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments