Sunday, December 28, 2025
Homeअर्थव्यवस्थादिल्ली में सस्ता घर पाने का सुनहरा मौका, जनता आवास योजना लेकर...

दिल्ली में सस्ता घर पाने का सुनहरा मौका, जनता आवास योजना लेकर आई DDA; कीमत और साइज जानकर खुश हो जाएंगे आप!


डीडीए जनता आवास...- India TV Paisa

Photo:OFFICIAL WEBSITE डीडीए जनता आवास योजना-2025

दिल्ली में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। राजधानी में बढ़ती प्रॉपर्टी कीमतों के बीच दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अफोर्डेबल हाउसिंग के तहत जनता आवास योजना-2025 लॉन्च कर दी है। इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों को किफायती दामों पर घर उपलब्ध कराना है। खास बात यह है कि ये फ्लैट मेट्रो कनेक्टिविटी और प्रमुख सड़कों के पास स्थित हैं, जिससे इनकी डिमांड और भी बढ़ने की उम्मीद है।

DDA की इस योजना में कुल 144 फ्लैट शामिल किए गए हैं। इनमें से 62 फ्लैट द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास और 82 फ्लैट छत्तरपुर मेन रोड पर बनाए गए हैं। ये सभी फ्लैट EWS श्रेणी के तहत आते हैं और इन्हें प्राइवेट बिल्डरों द्वारा DDA के लिए तैयार किया गया है। फ्लैटों का आवंटन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा।

साइज और कीमत

साइज और कीमत की बात करें तो द्वारका मोड़ पर बने फ्लैटों का क्षेत्रफल करीब 29.24 से 30.68 वर्ग मीटर है, जिनकी कीमत 12.63 लाख से 13.24 लाख रुपये के बीच रखी गई है। वहीं छत्तरपुर मेन रोड पर स्थित फ्लैट थोड़े बड़े हैं, जिनका साइज 45.57 से 48.24 वर्ग मीटर तक है और कीमत 23.05 लाख से 24.37 लाख रुपये के बीच तय की गई है।

पार्किंग और पात्रता

इन फ्लैटों के साथ पार्किंग की सुविधा भी दी जा रही है। योजना में दो वर्ग मीटर की अनकवर्ड पार्किंग और 1.25 वर्ग मीटर की कवर्ड पार्किंग शामिल है। इस योजना का लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 10 लाख रुपये से अधिक नहीं है।

पंजीकरण और ड्रॉ

DDA के मुताबिक, इस योजना के लिए पंजीकरण 7 जनवरी 2026 से शुरू होगा। आवेदन शुल्क 2,500 रुपये रखा गया है और आवेदन की अंतिम तारीख 7 फरवरी 2026 होगी। फ्लैटों का ड्रॉ 13 फरवरी 2026 को निकाला जाएगा। कुल मिलाकर, यह योजना दिल्ली में सस्ते घर की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक शानदार मौका साबित हो सकती है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments