Monday, August 25, 2025
Homeशिक्षा​दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा को कितनी मिलेगी सैलरी? जानें उनकी पूरी...

​दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा को कितनी मिलेगी सैलरी? जानें उनकी पूरी कहानी


दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की कमान अब आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा के हाथों में है. गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर उन्हें दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है. इससे पहले वह डीजी (जेल) के पद पर तैनात थे. 1992 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी गोलचा अब दिल्ली पुलिस के 26वें कमिश्नर बन गए हैं.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे एसबीके सिंह से जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. यह फैसला राजधा​नी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के सिर्फ एक दिन बाद लिया गया. अब इस अहम पद की कमान आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को सौंपी गई है. गोलचा अभी तक तिहाड़ जेल के डीजी के पद पर कार्यरत थे और अब उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
कितनी है सतीश गोलचा की सैलरी?

यह भी पढ़ें: सूर्य कुमार यादव या शुभमन गिल… एशिया कप के लिए सेलेक्ट हुई इंडियन टीम के कप्तान या उप कप्तान में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?

बेहद अहम जिम्मेदारी

दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद बेहद अहम और जिम्मेदारी से भरा हुआ होता है. इस पद पर बैठे अधिकारी को हर महीने 2,25,000 रुपये सैलरी मिलती है. यह वेतन सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के हिसाब से तय किया गया है और इसे उच्च स्तर की श्रेणी में रखा जाता है. सैलरी के साथ उन्हें कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. जिनमें सरकारी आवास, आधिकारिक गाड़ी और ड्राइवर, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल सुविधाएं, सहायक स्टाफ आदि सुविधाएं मिलेंगी.

सतीश गोलचा का सफर

सतीश गोलचा 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और AGMUT कैडर (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश) से आते हैं. उनका पुलिस सेवा का लंबा अनुभव उन्हें राजधानी पुलिस की कमान संभालने के लिए एक मजबूत अधिकारी बनाता है.डीसीपी, जॉइंट सीपी और स्पेशल सीपी दिल्ली पुलिस में रहते हुए उन्होंने इन अहम पदों पर अपनी सेवाएं दीं. दिल्ली से बाहर रहते हुए गोलचा ने अरुणाचल प्रदेश में बतौर पुलिस प्रमुख काम किया. उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल का भी महानिदेशक बनाया गया था. अब उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें: इरफान पठान या यूसुफ पठान…दोनों भाईयों में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments