दिल्ली से देहरादून जाने वाले लोगों के लिए एक लेटेस्ट अपडेट है। सफर को काफी कम समय में पूरा कराने वाला दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे अक्टूबर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। livehindustan की खबर के मुताबिक, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से 5-6 घंटे का सफर घटकर दो से ढाई घंटे रह जाएगा। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी और लागत में भी कमी आएगी।
रूट समझ लीजिए
खबर के मुताबिक, एक बार पूरी तरह से तैयार होने के बाद दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम से होगी। फिर इसके बाद यह उत्तर प्रदेश के बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा। खास बात यह भी है कि उत्तर प्रदेश के इन शहरों से दिल्ली आना-जाना भी आसान हो जाएगा।
निर्माण में 17,913 पेड़ काटने पड़े
खबर के मुताबिक, दरअसल, उत्तराखंड से सांसद नरेश बंसल ने मंत्रालय से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में गडकरी ने बताया कि यह एक्सप्रेसवे अक्टूबर 2025 तक पूरा हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इसके निर्माण में 17,913 पेड़ काटने पड़े। हालांकि, इसकी भरपाई के लिए 157 हेक्टेयर खाली भूमि पर पेड़ लगाने का काम भी चल रहा है। साथ ही साथ एनएचएआई ने भी इसके निर्माण के दौरान 50,600 पेड़ लगाए हैं।
मिनिमम स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे को कम से कम 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलने के लिए तैयार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सप्रेसवे का निर्माण अब तक लगभग 93% पूरा हो चुका है। आपको बता दें, रास्ते में पड़ने वाले राजाजी नेशनल पार्क के ऊपर 12 किमी की ऊंची वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनाई गई है। इस एक्सप्रेसवे पर 113 अंडरपास, 5 रेल ओवरब्रिज, 76 किमी सर्विस रोड, 16 एंट्री/एग्ज़िट पॉइंट बनाए गए हैं। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 210 किलोमीटर है।