Tuesday, September 2, 2025
HomeBreaking Newsदिल्ली-गुरुग्राम में भारी बारिश, इन इलाकों में लगा लंबा जाम, मौसम विभाग...

दिल्ली-गुरुग्राम में भारी बारिश, इन इलाकों में लगा लंबा जाम, मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और आसपास के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई इलाकों में भारी जाम लग गया. मौसम विभाग (IMD) ने करीब चार बजे बताया कि दिल्ली के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में हो रही मध्यम बारिश अब उत्तरी हिस्सों तक भी बढ़ने की संभावना है. अगले 2 घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे दिल्ली के कई इलाकों में मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी. मौसम विभाग ने कहा, ”प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है. जैसे घर के अंदर रहें, पेड़ों या कमजोर ढांचों के नीचे शरण न लें, सड़क/ट्रैफिक की स्थिति चेक करें और अनावश्यक यात्रा से बचें.”

भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम लग गया. ऑफिस से निकलते वक्त शाम के समय और सड़कों पर और अधिक ट्रैफिक लगने का अंदेशा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, एक घंटे से प्रेस इन्क्लेव के पास जाम लगा है. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेने की बात कही. 

एक अन्य यूजर ने गूगल मैप की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि एनएच 8 पर महिपालपुर से धौलाकुंआ की तरफ भारी जाम लगा है. एक लिबासपुर अंडर पास पिछले आधे घंटे से जाम पड़ा हुआ है कोई ट्रैफिक कर्मी मौके पर नहीं है

करीब साढ़े तीन बजे शिकायत मिली कि एसएसएन मार्ग 100 फीट रोड, छतरपुर से तिवोली की ओर भारी जाम है.  कुतुब मीनार रोड भी पूरी तरह जाम दिखा. 

महरौली-गुरुग्राम रोड पर अहिंसा स्थल से कुतुब मीनार मेट्रो रोड तक पूरी तरह जाम है. उत्तम नगर में नजफगढ़ रोड पर भी भारी जाम देखने को मिला. 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments