दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने शनिवार (16 अगस्त) को इस्कॉन मंदिर की अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में खामियां पाए जाने के बाद निरीक्षक और उपनिरीक्षक रैंक के अधिकारियों सहित आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया. एसबीके सिंह जन्माष्टमी उत्सव के मद्देनजर किए गए सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने के लिए मंदिर गए थे, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु आते हैं.
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के चलते शहर के मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अपने निरीक्षण के दौरान, आयुक्त ने पाया कि मंदिर परिसर के एक महत्वपूर्ण स्थान पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था. इससे ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की समग्र तैयारी और सतर्कता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हुईं.’
ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में हुआ निलंबन
पुलिस प्रमुख ने तुरंत कड़ी कार्रवाई का निर्देश देते हुए आठ पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित करने का आदेश दिया. उन्होंने शाहबाद डेयरी थाने के प्रभारी को भी कड़ी चेतावनी दी, जिनके अधिकार क्षेत्र में तैनाती का कुछ हिस्सा आता था.
संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर निगरानी के थे निर्देश
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आयुक्त ने सभी जिला पुलिस आयुक्तों से संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर व्यवस्थाओं की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने तथा यह सुनिश्चित करने को कहा है कि पुलिसकर्मी सतर्क और सक्रिय रहें.