भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का एलान कर दिया था. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज 30 नवंबर-6 दिसंबर तक खेली जाएगी, जिसमें शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर नहीं होंगे. ये दोनों खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर हैं. इसी बीच रोहित शर्मा ने आगामी वनडे सीरीज के लिए अभ्यास में पसीना बहाना शुरू कर दिया है.
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच करीब एक महीना पहले खेला था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 121 रनों की नाबाद पारी खेल महफिल लूटी थी. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज की तैयारी के लिए उन्होंने मुंबई इंडियंस के मौजूदा फिजियोथेरेपिस्ट अमित दुबे की मदद ली है. अमित दुबे भारतीय क्रिकेट में जाना पहचाना नाम हैं.
अमित दुबे दिसंबर 2022 से मुंबई इंडियंस के लिए काम कर रहे हैं. वो 2017-2020 तक BCCI के अंडर भी काम कर चुके हैं. चूंकि टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में नहीं खेल रहे होंगे, इसलिए रोहित के कंधों पर अधिक भार आने वाला है. केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे होंगे, जिन्हें रोहित शर्मा के अनुभव का साथ मिलेगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नए कप्तान शुभमन गिल का खूब साथ दिया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए चुने गए कप्तान केएल राहुल को गिल से अधिक अनुभव है, लेकिन रोहित और विराट जरूर टीम के लिए अपना योगदान देते हुए दिख सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ODI सीरीज का शेड्यूल:
- पहला वनडे – 30 नवंबर – रांची
- दूसरा वनडे – 3 दिसंबर – रायपुर
- तीसरा वनडे – 6 दिसंबर – विशाखापत्तनम
यह भी पढ़ें:
भारत लगातार दूसरी बार बना ‘वर्ल्ड चैंपियन’, PM मोदी ने तारीफ में जो कहा आपको जरूर जानना चाहिए


