Tuesday, July 8, 2025
Homeव्यापारतूफान बनेगा महारत्न कंपनी का यह शेयर, 6000 के पार जाएगा भाव;...

तूफान बनेगा महारत्न कंपनी का यह शेयर, 6000 के पार जाएगा भाव; ब्रोकरेज ने लगाया अनुमान



<p style="text-align: justify;"><strong>HAL Shares:</strong> पीएसयू डिफेंस सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को सपाट खुले, लेकिन कुछ ही देर में यह 5,050.10 के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में इसमें कुछ गिरावट देखने को मिली और यह दिन के सबसे निचले लेवल 4,979 के करीब कारोबार कर रहा था.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">ब्रोकरेज को है HAL के शेयर पर भरोसा</h3>
<p style="text-align: justify;">आज की इस गिरावट के साथ HAL के शेयर 52 हफ्ते के हाई लेवल 5,674.75 रुपये से लगभग 12 परसेंट नीचे है. 9 जुलाई, 2024 को कंपनी ने शेयर ने इस हाई लेवल को छुआ था. हालांकि, बावजूद इसके ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन HAL पर 6,105 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘ओवरवेट’ की रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि HAL लगातार आगे बढ़ता जा रहा है, जिसका क्रेडिट एक मजबूत ऑर्डर बुक और आगे इसे मिलने वाले कई संभावित ऑर्डरों को जाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">जेपी मॉर्गन ने यह भी कहा कि AMCA (एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) पर नजर बनाए रखना जरूरी है. इसके तहत पांचवी पीढ़ी के फाइटर जेट्स भारत में ही बनाए जाएंगे और इसी के साथ भारत का प्लान अपनी वायु सेना के लिए &nbsp;पुराने लड़ाकू विमानों को नए विमानों से बदलने का भी है. इस एयरक्राफ्ट को बनाने के लिए सरकारी कंपनियों के साथ-साथ प्राइवेट कंपनियों को भी मौका दिया जाएगा. एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) जल्द ही इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) जारी करेगा.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">HAL के पास ऑर्डर की भरमार&nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">वैसे भी HAL के पास ऑर्डरों की कोई कमी नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, HAL के पास इस वक्त अमूमन 1,30,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर है. इसके अलावा, HAL के पास 1,89,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है, जो FY25 के रेवेन्यू का 6.1 गुना है.</p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी का प्लान साल 2026 तक 26 तेजस विमानों का उत्पादन करना भी है. कंपनी के पास &nbsp;भारतीय सेना और वायु सेना के लिए 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर और दूसरे संबंधित उपकरणों के लिए 62,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी है. इसके अलावा, HAL के पास 650 बिलियन यानी कि लगभग 7.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर का तेजस फाइटर जेट बनाने का भी ऑर्डर है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p>
<p class="abp-article-title" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.india.com/news/world/mukesh-ambani-playing-big-role-in-making-america-great-again-trump-will-be-happy-because-reliance-importing-liquefied-ethane-from-the-u-s-report-7930047/">भारत के सामने आई बड़ी चुनौती, अगर ट्रंप ने वियतनाम से ज्यादा लगा दिया टैरिफ तो हो जाएगा इतना बड़ा नुकसान</a></strong></p>



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments