अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया के लिए नए टैरिफ रेट की घोषणा कर दी है। अमेरिकी प्रशासन ने सोमवार को जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया। अमेरिका ने बताया कि दोनों देशों पर 1 अगस्त, 2025 से नए टैरिफ रेट लागू होंगे। खास बात ये है कि जापान और दक्षिण कोरिया दोनों ही एशिया में अमेरिका के सहयोगी देश हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्रुथ पर लिखे एक पोस्ट में बताया कि जापान और दक्षिण कोरिया के साथ लगातार व्यापार असंतुलन की वजह से ये टैरिफ लगाया जा रहा है।
25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के साथ धमकी भी दी
जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के साथ ही ट्रंप ने इन दोनों देशों को धमकी भी दी है। ट्रंप ने इन दोनों देशों को धमकी देते हुए कहा है कि वे अमेरिका पर कोई नया जवाबी टैरिफ न लगाएं। ट्रंप ने अपनी धमकी में कहा कि अगर जापान और दक्षिण कोरिया अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाते हैं तो वे इन दोनों देशों पर 25 प्रतिशत के साथ-साथ अलग से उतना ही नया टैरिफ लागू कर देंगे, जिससे जापान और दक्षिण कोरिया के ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टरों को भारी नुकसान हो सकता है।
जापान और दक्षिण कोरिया को भेजी गई चिट्ठी में क्या है
अमेरिकी प्रशासन की तरफ से जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग को भेजे गए अलग-अलग चिट्ठी में कहा गया है, ”अगर किसी कारण से आप अपने टैरिफ बढ़ाने का फैसला करते हैं, तो आप उन्हें जिस भी संख्या में बढ़ाना चाहते हैं, वह हमारे द्वारा लगाए जाने वाले 25% टैरिफ में जोड़ दिया जाएगा। कृपया समझें कि ये टैरिफ जापान की कई सालों की टैरिफ और नॉन टैरिफ पॉलिसी और ट्रेड बैरियर्स को ठीक करने के लिए जरूरी हैं, जो अमेरिका के खिलाफ इन अस्थिर व्यापार घाटे का कारण बन रहे हैं। ये घाटा हमारी अर्थव्यवस्था और वास्तव में, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है।”