Saturday, August 16, 2025
Homeशिक्षाडीयू और गूगल क्लाउड का बड़ा कदम, छात्रों को मिलेगा AI, क्लाउड...

डीयू और गूगल क्लाउड का बड़ा कदम, छात्रों को मिलेगा AI, क्लाउड और साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग


दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपने छात्रों को भविष्य की तकनीक से लैस करने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है. अब डीयू के छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, डेटा एनालिटिक्स और डिजिटल साक्षरता जैसे अत्याधुनिक कौशल सीख पाएंगे. इसके लिए डीयू ने गूगल क्लाउड के साथ एक बहुवर्षीय सहयोग समझौता किया है, जो छात्रों को तकनीकी रूप से और भी मजबूत बनाएगा.

डीयू और गूगल क्लाउड के बीच इस साझेदारी के लिए एक औपचारिक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए. इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देना और स्टार्टअप्स को बढ़ने के लिए इनक्यूबेशन सुविधा, तकनीकी सहायता और क्लाउड क्रेडिट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना है.

डीन ऑफ कॉलेज प्रो. बलराम पाणी का कहना है कि यह साझेदारी डीयू और गूगल, दोनों के लिए लाभकारी होगी. यह न सिर्फ छात्रों को उन्नत तकनीकी कौशल सिखाएगी, बल्कि उन्हें उद्योग के बदलते माहौल के लिए तैयार भी करेगी. वहीं, डीयू के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि तकनीक का इस्तेमाल आज हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप डीयू पहले ही कई नए कोर्स शुरू कर चुका है. इस नए सहयोग से इन कोर्सों को और मजबूती मिलेगी.

एआई आधारित शिक्षा की ओर बड़ा कदम

डीयू और गूगल क्लाउड के इस संयुक्त प्रयास से छात्रों को उद्योग में मान्यता प्राप्त कोर्स करने का मौका मिलेगा. इन कोर्सों में न सिर्फ थ्योरी, बल्कि प्रैक्टिकल लैब, मूल्यांकन और प्रमाणन की सुविधा भी होगी. इसके साथ ही, छात्रों को हैकथॉन और वेबिनार जैसे विशेष आयोजनों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका तकनीकी अनुभव और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेंगे. फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी के डीन प्रो. संजीव सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में छात्रों को वास्तविक उद्योग जैसी परिस्थितियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे वे न सिर्फ पढ़ाई में बेहतर होंगे, बल्कि रोजगार के नए अवसरों के लिए भी तैयार हो जाएंगे.

गूगल क्लाउड इंडिया के प्रबंध निदेशक शशिकुमार श्रीधरन ने इस सहयोग को भारत में एआई सक्षम शैक्षणिक माहौल बनाने की दिशा में एक अहम कदम बताया. उनका कहना है कि यह साझेदारी आने वाले वर्षों में भारत के उच्च शिक्षा क्षेत्र को नई दिशा देगी. इस मौके पर डीयू कल्चर काउंसिल के अध्यक्ष अनूप लाठर, गूगल क्लाउड इंडिया के पब्लिक सेक्टर एडटेक और एजुकेशन के कंट्री डायरेक्टर आशीष वट्टल, कंट्री हेड वैभव श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- तीन से ज्यादा विषयों में हुए फेल तो अगली परीक्षा में नहीं मिलेगा बैठने मौका, जान लें CBSE का ये रूल

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments