Friday, August 29, 2025
Homeव्यापारडिफेंस के शेयर ने पहले काटा गदर, अब गिरावट से निवेशकों में...

डिफेंस के शेयर ने पहले काटा गदर, अब गिरावट से निवेशकों में लगी बेचने की होड़, जानिए क्या है वजह


Defence Stock Falls: डिफेंस के स्टॉक्स में मई के महीने में जिस तरह की तेजी देखी गई थी, उसके विपरीत अब लगातार इसके शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. आज गुरुवार 10 जुलाई 2025 को भी डिफेंस स्टॉक्स में गिरावट देखी गई और निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स करीब 1.4 प्रतिशत नीचे गिकर सुबह 8,739 पर कारोबार कर रहा था.

डिफेंस स्टॉक्स में गिरावट

लगातार भू-राजनीति तनाव की वजह से बाजार के जानकार इसमें आगे और तेजी की उम्मीद कर रहे थे. भारत डायनामिक्स के शेयर टॉप लूजर रहे, जो करीब 3 प्रतिशत तक नीचे गिरकर 1917 रुपये पर आ गया. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1900 रुपये तय किया था. इससे पहले 1988 के भाव पर कारोबार कर बंद हुआ था.

जबकि, गार्डन रिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) के शेयरों में भी कारोबार के दौरान 3 प्रतिशत की गिरावट आयी और यह 2890 रुपये के भाव पर आ गया. पिछले छह महीने के दौरान जहां इसके शेयर में करीब 96 प्रतिशत की उछाल आयी थी तो वहीं एक महीने में ये 11 प्रतिशत तक लुढ़क गया है.

क्यों गिर रहे डिफेंस स्टॉक?

डेटा पैटर्न्स और जेन टेक्नोलॉजी के शेयर में जहां करीब 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है तो वहीं सोलर इंडस्ट्रीज, एचएएल और कोचिन शिपयार्ड के स्टॉक भी 2 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं. इसके साथ ही, मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और पारस डिफेंस के शेयरों में भी 0.6 प्रतिशत की गिरावट आयी है.

दरअसल, डिफेंस स्टॉक के भाव उस वक्त चढ़े जब भारत की तरफ से मई के महीने में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ढांचे खत्म किए गए. भारत और पाकिस्तान के बीच इस तनाव के साथ ही यूक्रेन-रूस के बीच जंग और ईरान-इजरायल तनाव ने डिफेंस के शेयर में जबरदस्त तेजी लाने का काम किया.

हालांकि, अब आगे इसके शेयरों में तेजी को लेकर जानकारों की अलग-अलग राय है. डिफेंस स्टॉक्स में ऐसे समय में गिरावट आयी है जब भूराजनीतिक तनाव कम हो चुका है. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हफ्ते तक गाजा सीजफायर डील का भी संकेत दे चुके हैं. उन्होंने ये संकेत इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के अमेरिकी दौरे के बाद दिया है. इससे पहले ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर ने भी मीडिल ईस्ट में तनाव को काफी कम किया है, इससे भी डिफेंस स्टॉक्स में गिरावट आयी है.

गौरतलब है कि इस साल डिफेंस के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और बीडीएल के शेयर 69 प्रतिशत तक ऊपर चढ़े तो वहीं मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स में 46 प्रतिशत तक उछाल देखने को मिला.

ये भी पढ़ें: Blinkit-Swiggy को टक्कर देने उतरी Amazon, 10 मिनट में डिलीवरी, अब तेज होगी क्विक कॉमर्स की जंग

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments