टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील ने बुधवार को अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। टाटा स्टील ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट डबल से भी ज्यादा होकर 2007.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि खर्च कम होने से मुनाफा बढ़ने में मदद मिली। बताते चलें कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में टाटा स्टील को 918.57 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका कुल इनकम कम होकर 53,466.79 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 55,031.30 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कम हुआ कंपनी का खर्च
इस दौरान टाटा स्टील का खर्च घटकर 50,347.31 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 52,389.06 करोड़ रुपये था। कंपनी द्वारा उपभोग की गई सामग्री की लागत जून तिमाही में 18,028.08 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 20,642.17 करोड़ रुपये थी। टाटा स्टील की भारत से आमदनी पहली तिमाही में घटकर 31,014.36 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 32,957.89 करोड़ रुपये थी।
बुधवार को टाटा स्टील के शेयरों में दर्ज की गई गिरावट
हालांकि, बुधवार को टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आज बीएसई पर टाटा स्टील के शेयर 0.35 रुपये (0.22%) की गिरावट के साथ 161.35 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान टाटा स्टील के शेयर 162.85 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 161.05 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे। हालांकि, कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव, उसके 52 वीक हाई के करीब है। टाटा स्टील के शेयरों का 52 वीक हाई 170.20 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 122.60 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, टाटा स्टील का मौजूदा मार्केट कैप 2,01,420.35 करोड़ रुपये है।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।