Tuesday, January 27, 2026
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारट्रम्प की साउथ कोरिया पर 25% टैरिफ की धमकी:कहा- उन्होंने हमारी ट्रेड...

ट्रम्प की साउथ कोरिया पर 25% टैरिफ की धमकी:कहा- उन्होंने हमारी ट्रेड डील मंजूर नहीं की, ऑटो-दवाओं पर 15% से टैरिफ बढ़ाएंगे




अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने साउथ कोरिया पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रम्प ने कहा कि साउथ कोरिया की नेशनल असेंबली ने अमेरिकी सरकार के साथ तय ट्रेड डील को मंजूरी नहीं दी। साउथ कोरिया की संसद अमेरिका के साथ किए समझौते के अनुसार काम नहीं कर रही है। ट्रम्प ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा कि मैं दक्षिण कोरिया पर ऑटो, लकड़ी, फार्मा और अन्य सभी सामानों पर टैरिफ को 15% से बढ़ाकर 25% कर रहा हूं। दोनों देशों के बीच ट्रेड डील हुई थी ट्रम्प ने कहा कि साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यांग और मैंने 30 जुलाई 2025 को दोनों देशों के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते पर सहमति बनाई थी। मैंने 29 अक्टूबर 2025 को कोरिया में रहते हुए इस समझौते को दोहराया था। कोरियाई संसद ने इसे मंजूरी क्यों नहीं दी? उन्होंने हमारे ऐतिहासिक व्यापार समझौते को लागू नहीं किया है, जो उनकी जिम्मेदारी है। उस समझौते में ट्रम्प ने दावा किया था कि साउथ कोरिया, अमेरिका में 350 अरब डॉलर (करीब 29 लाख करोड़ रुपए) का निवेश करेगा, जिस पर कंट्रोल अमेरिका का रहेगा। साउथ कोरिया से 11 लाख करोड़ा का सामान इंपोर्ट होता है अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 में साउथ कोरिया ने अमेरिका को करीब 132 अरब डॉलर (लगभग 11 लाख करोड़ रुपए) का सामान एक्सपोर्ट किया। इसमें ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स के साथ सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद प्रमुख हैं। टैरिफ बढ़ने से इन साउथ कोरियाई सामानों की कीमतें अमेरिका में बढ़ सकती हैं। 24 जनवरी: कनाडा पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा को चीन के साथ व्यापार को लेकर सख्त चेतावनी दी। ट्रम्प ने कहा था कि अगर गवर्नर मार्क कार्नी (कनाडाई पीएम) ये सोचते हैं कि वे कनाडा को चीन का ऐसा रास्ता बना देंगे, जहां से चीन अपना सामान अमेरिका भेज सके, तो वे गलत हैं। चीन, कनाडा को पूरी तरह नुकसान पहुंचा देगा। चीन, कनाडा के कारोबार, समाज और जीवनशैली को खत्म कर देगा और देश को पूरी तरह निगल जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर कनाडा ने चीन के साथ कोई समझौता किया, तो अमेरिका तुरंत कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर 100% टैरिफ लगा देगा। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments