Thursday, August 28, 2025
Homeव्यापारट्रंप टैरिफ से निपटने के लिए क्या है सरकार का प्लान, वित्त...

ट्रंप टैरिफ से निपटने के लिए क्या है सरकार का प्लान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया


Nirmala Sitharaman on US Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाए जाने से भारतीय उद्योग जगत के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है. इसको लेकर सरकार कई स्तरों पर रणनीति बना रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निर्यातकों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि सरकार इस मुश्किल समय में उनके साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने कहा कि निर्यातकों की चिंताओं को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है.

टैरिफ पर गंभीर सरकार

भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (FIEO) के अध्यक्ष एस.सी. रल्हन के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री से अमेरिकी टैरिफ में अचानक हुई बढ़ोतरी से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की. रल्हन ने बताया कि उच्च शुल्क से बाज़ार पहुंच, प्रतिस्पर्धा क्षमता और रोजगार सृजन पर सीधा असर पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से त्वरित और योजनाबद्ध नीतिगत कदम उठाने की मांग की.

निर्यातकों के साथ मजबूती से खड़ी सरकार

फियो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया है कि सरकार निर्यातकों की सभी समस्याओं को हल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार निर्यातक समुदाय के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी.

सीतारमण ने उद्योग जगत से अपील की कि वे वैश्विक चुनौतियों के बावजूद कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार वृद्धि की रफ्तार और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारत की स्थिरता बनाए रखने के लिए निर्यातकों को विस्तृत समर्थन देगी.

किन क्षेत्रों पर सबसे ज्यादा असर

बुधवार से लागू हुए इस अमेरिकी शुल्क का सबसे अधिक असर झींगा, परिधान, हीरे, चमड़ा, जूते-चप्पल और रत्न-आभूषण जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों पर पड़ने की आशंका है. इन क्षेत्रों में निर्यात और रोजगार सृजन दोनों पर दबाव बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें: टैरिफ के असर से 706 अंक गिरकर बंद हुआ बाजार, IT स्टॉक्स टूटे, जानें कल कैसा रहे मार्केट का हाल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments