Monday, August 25, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाटैरिफ लागू होने के दो दिन पहले पीएम मोदी ने कहा- "हम...

टैरिफ लागू होने के दो दिन पहले पीएम मोदी ने कहा- “हम पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन हम उसे झेलने के लिए तैयार हैं”


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।- India TV Paisa

Photo:ANI प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वे किसानों, पशुपालकों और लघु उद्योगों के हितों पर किसी भी हालत में समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन वह उसे सहन करेगी। यह बयान अमेरिका द्वारा भारत से आयातित वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाने से दो दिन पहले आया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि आज की वैश्विक राजनीति मुख्य रूप से आर्थिक हितों के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां हर कोई केवल अपने स्वार्थ की चिंता करता है। उन्होंने स्वदेशी के महत्व पर जोर देते हुए महात्मा गांधी का उदाहरण दिया।

मोदी के लिए आपका हित सबसे पहले

खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे माहौल में मैं छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों को कहना चाहता हूं कि मोदी के लिए आपका हित सबसे पहले है। मेरी सरकार आपके हितों से कभी समझौता नहीं करेगी। चाहे जितना भी दबाव आए, हम उसे सहेंगे, लेकिन आपके हितों को कभी नुकसान नहीं पहुंचेगा। 27 अगस्त को अमेरिका ने भारत से आयातित वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाने की अंतिम तारीख तय की है। अहमदाबाद के निकोल इलाके में आयोजित सभा में मोदी ने कहा कि भारत भगवान श्रीकृष्ण, जो ‘सुदर्शन चक्रधारी’ हैं, और महात्मा गांधी, जिन्होंने स्वदेशी का मार्ग दिखाया, की राह पर चलकर सशक्त हुआ है।

उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश की बहादुरी और दृढ़ता का प्रतीक है, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को निशाना बनाया गया था। उन्होंने कहा कि आज हम आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों को कहीं भी छिपा नहीं रहने देंगे। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिसने 60 से 65 साल तक शासन किया, उसने देश को विदेशों पर निर्भर बनाया और “आयात घोटाले” किए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों को भी नकार दिया।

व्यापारियों को दी ये सलाह

मोदी ने कहा कि जिस पार्टी ने दशकों तक सत्ता संभाली और बापू के नाम का इस्तेमाल किया, उसने गांधी जी की आत्मा को कुचल दिया। जो लोग दिनभर गांधी का नाम लेते हैं, उनसे स्वच्छता या स्वदेशी जैसे शब्द सुनना मुश्किल है। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की और कहा कि व्यापारियों को अपने दुकानों के बाहर बोर्ड लगाना चाहिए जिसमें लिखा हो कि वे केवल ‘स्वदेशी’ सामान बेचते हैं। अहमदाबाद के रामापीर टेकड़ा इलाके में केंद्रीय योजना के तहत बने 1,449 मकानों और 130 दुकानों का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा, “हमारी सरकार शहरों में गरीबों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आए 

उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में भाजपा सरकार के नेतृत्व में भारत में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आए हैं। मोदी ने कहा कि पहले अहमदाबाद में बार-बार दंगे और कर्फ्यू की वजह से व्यापार करना मुश्किल था, लेकिन अब यह शहर देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक बन चुका है। साबरमती आश्रम के पुनर्विकास का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वे इसे स्टैचू ऑफ यूनिटी के साथ-साथ शुरू करना चाहते थे, लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार ने इसका समर्थन नहीं किया। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने व्यापारियों और दुकानदारों से आग्रह किया कि वे ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को अपनाएं।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments