टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कर्टनी वाल्श के नाम है. वाल्श अपने टेस्ट करियर में 43 बार जीरो पर आउट हुए हैं. 24 साल से ये रिकॉर्ड वाल्श के नाम है. इस अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड आए थे. ब्रॉड 39 बार जीरो पर आउट हुए. हालांकि, ब्रॉड ने साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी ईशांत शर्मा का नाम भी शामिल है.
जीरो पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ी
- कर्टनी वाल्श
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वाल्श ने अपने करियर में कई बल्लेबाजों को जीरो पर आउट किया होगा. लेकिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर वाल्श खुद आउट हुए हैं. वाल्श ने साल 2001 में संन्यास लिया था. इसके बाद से ही ये रिकॉर्ड उनके ही नाम है. वाल्श 132 टेस्ट मैचों के करियर में 43 बार जीरो पर आउट हुए.
- स्टूअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. ब्रॉड ने साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, नहीं तो शायद वो वाल्श का रिकॉर्ड तोड़ देते. ब्रॉड 167 टेस्ट मैचों के करियर में 39 बार जीरो पर आउट हुए हैं.
- क्रिस मार्टिन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज क्रिस मार्टिन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. मार्टिन ने न्यूजीलैंड के लिए 71 टेस्ट मैच खेले. मार्टिन इस दौरान 36 बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए.
- ग्लेन मैक्ग्रा
ऑस्ट्रेलिया के लिजेंडरी तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 124 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान वो 35 बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए.
- ईशांत शर्मा
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं. वह इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. ईशांत टेस्ट क्रिकेट में 34 बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर क्या है? वेस्टइंडीज 27 रनों पर हुई है ऑलआउट