देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने बुधवार को इटली की कमर्शियल कंपनी इवेको ग्रुप एनवी को करीब 3.8 अरब यूरो (लगभग 38,240 करोड़ रुपये) में खरीदने की घोषणा की। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने इवेको ग्रुप की 100 प्रतिशत सामान्य शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। ये अधिग्रहण इटली की कंपनी के डिफेंस बिजनेस को छोड़कर पूरी तरह नकद भुगतान के जरिए किया जाएगा। ये खरीद सभी नियामकीय एवं कानूनी मंजूरियों के अधीन होगा।
शेयरों के अधिग्रहण के लिए स्वैच्छिक निविदा पेशकश लेकर आएगी कंपनी
इस अधिग्रहण के तहत टाटा मोटर्स 27,12,15,400 सामान्य शेयरों के अधिग्रहण के लिए स्वैच्छिक निविदा पेशकश लेकर आएगी। इसमें प्रति शेयर 14.1 यूरो नकद भुगतान का प्रस्ताव है। ये पेशकश कम-से-कम 80 प्रतिशत शेयरों की स्वीकार्यता पर निर्भर होगी। टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल कारोबार के अलग होने के बाद इस अधिग्रहण को ‘स्वाभाविक अगला कदम’ बताया। उन्होंने कहा, “इस अधिग्रहण से पूरा ग्रुप भारत और यूरोप को रणनीतिक घरेलू बाजार बनाकर वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेगा।” इवेको ग्रुप की चेयरपर्सन सुजेन हेवुड ने इसे ‘सतत गतिशीलता के साझा दृष्टिकोण वाली दो कंपनियों का रणनीतिक मेल’ बताया।
बुधवार को टाटा मोटर्स के शेयरों में देखी गई भारी गिरावट
बुधवार को टाटा मोटर्स के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर आज कंपनी के शेयर 24.00 रुपये (3.47 प्रतिशत) के बड़े नुकसान के साथ 668.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स के शेयर 691.95 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 665.45 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे। बताते चलें कि टाटा मोटर्स के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 1179.05 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 542.55 रुपये है। बीएसई के मुताबिक, टाटा ग्रुप की इस ऑटोमोबाइल कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2,46,085.52 करोड़ रुपये है।