Tuesday, September 2, 2025
Homeव्यापारजीडीपी की शानदार परफॉर्मेंस के बाद 1.4 प्रतिशत सस्ता हुए एटीएफ, कॉमर्शियल...

जीडीपी की शानदार परफॉर्मेंस के बाद 1.4 प्रतिशत सस्ता हुए एटीएफ, कॉमर्शियल LPG के भी घटे दाम


Commercial LPG Cylinders Cheaper: देश की जीडीपी के पहली तिमाही में शानदार परफॉर्मेंस और जीएसटी रिफॉर्म के बीच सरकार ने एक दिसंबर यानी महीने के शुरुआती दिन ही लोगों को राहत दी है. विमान ईंधन के दाम में सोमवार को 1.4 प्रतिशत की कटौती की गई, जबकि वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर 51.50 रुपये सस्ते हो गए. वैश्विक मानक दरों में कमी के चलते यह कटौती की गई.

जनता को सरकार ने दी राहत

सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत 1,308.41 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 1.4 प्रतिशत घटकर 90,713.52 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. यह कमी एक जुलाई से कीमतों में लगातार दो मासिक वृद्धि के बाद हुई. इस मूल्य कटौती से वाणिज्यिक एयरलाइनों पर बोझ कम होगा, जिनके लिए ईंधन परिचालन लागत का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा है. इस संबंध में एयरलाइनों से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी.

मुंबई में एटीएफ की कीमत 86,077.14 रुपये से घटाकर 84,832.83 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई. वैट जैसे स्थानीय करों के आधार पर कीमतें प्रत्येक शहर में अलग-अलग होती हैं.

त्योहार से पहले कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता

इसके साथ ही, तेल कंपनियों ने होटल और रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 51.50 रुपये कम किए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,580 रुपये है. वाणिज्यिक एलपीजी की कीमतों में यह लगातार छठी कटौती है. अप्रैल से अब तक छह बार की गई कटौती में दाम प्रति सिलेंडर 223 रुपये घटे हैं. हालांकि, घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस की कीमत 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए 853 रुपये पर अपरिवर्तित रही.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कॉमर्शियल सिलेंडर को सरकार ने सस्ता किया था. इसका सीधा असर दुकानों पर पड़ता है, क्योंकि उनकी फ्यूल लागत कम हो जाती है.

ये भी पढ़ें: टैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR के बाद अगर रुका आपका रिफंड तो ई-वैरिफिकेशन के बाद ही आएगा पैसा, जानें कहां हुई चूक



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments