Thursday, August 28, 2025
HomeBreaking Newsजान जाए लेकिन क्रिकेट ना जाए! हाथ में प्लास्टर और सिर पर...

जान जाए लेकिन क्रिकेट ना जाए! हाथ में प्लास्टर और सिर पर पट्टी- बल्ला लेकर मैदान में पहुंच गया शख्स- वीडियो वायरल


जरा सोचिए एक लड़का जिसका एक हाथ प्लास्टर में बंधा हो सिर पर चोट लगी हो और मोटी पट्टी बंधी हो.. आम इंसान तो ऐसी हालत में बिस्तर पकड़ लेता, लेकिन ये लड़का सीधा मैदान में आ धमका. और आते ही बल्ला उठाकर खेलने की जिद ठान ली. अब सोचिए, ऐसा नजारा देख बाकी लड़के हैरान होंगे या नहीं? यही कारण है कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. वीडियो में टूटा फूटा शरीर लेकर क्रिकेट खेलने पहुंचे लड़के को देखकर आप भी यही कहेंगे कि क्रिकेट लवर हो तो ऐसा वरना ना हो.

हाथ टूटा सिर फूटा फिर क्रिकेट खेलने मैदान पर आ गया लड़का

वायरल वीडियो में नजर आता है कि एक लड़का चोटिल हालत में मैदान में आता है. उसके हाथ में प्लास्टर है, सिर पर पट्टी बंधी हुई है. लेकिन क्रिकेट का जुनून ऐसा कि सीधा बैट उठाकर बल्लेबाजी करने की जिद करने लगता है. बाकी लोग उसे रोकते हैं, समझाते हैं कि “भाई तू घायल है, खेलने की हालत में नहीं.” फिर भी वो मानने को तैयार नहीं होता. जब साथियों ने उसकी हालत देखकर उससे बल्ला ले लिया तो लड़का थोड़ा निराश हो गया. लेकिन क्रिकेट लवर ठहरा, हार मानना तो आता ही नहीं.<


तुरंत जिद पकड़ ली कि अगर बैटिंग नहीं करने देंगे तो वो विकेटकीपिंग करेगा. और जैसे ही मौका मिला, वो विकेट के पीछे जाकर खड़ा हो गया.वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया है कि क्रिकेट हमारे देश में सिर्फ खेल नहीं बल्कि जुनून है. चोट लगी हो, दर्द हो, फिर भी बैट-बॉल हाथ से छूटते नहीं. यही वजह है कि इस लड़के को लोग ‘सच्चा क्रिकेट लवर’ कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स 

यूजर्स को ऋषभ पंत और क्रिस वॉक्स की आ गई याद

वीडियो को studentgyaan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….अरे भाई को कोई बैटिंग दे दो वरना स्टंप उखाड़कर ले जाएगा. एक और यूजर ने लिखा…रियल क्रिकेट लवर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई लगता है ऋषभ पंत से मिलकर आया है.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments