मुनमुन दत्ता बबीता जी के किरदार के लिए जानी जाती हैं, जो लंबे समय तक चलने वाले पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा हैं. उनके लाखों फैंस हैं और दर्शक उन्हें जेठालाल के साथ ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में, मुनमुन ने रणवीर इलाहबादिया के साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के स्ट्रगल फेज और सबसे मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की.
उन्होंने बताया कि उनके करियर की शुरुआत आसान नहीं थी और एक्टिंग में अपने सपनों को सच करने के लिए उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इंटरव्यू में मुनमुन ने यह भी साझा किया कि उनके लिए पर्सनल लाइफ में सबसे कठिन समय तब आया, जब उन्होंने अपने पिता को खोया. इस एक्सपीरियंस ने उनके जीवन को काफी बदल दिया और उन्हें बहुत सिखाया.
मुनमुन दत्ता को सेट पर पड़ी थी डांट
पॉडकास्ट में मुन्मुन में अपने पहले एक्टिंग एक्सपीरियंस के बारें बताते हुए कहा, ‘2004 में मैंने हम सब बाराती नाम का एक शो किया था, और यही मेरा पहला एक्टिंग एक्सपीरियंस था. उस समय मुझे बुनियादी चीजें भी नहीं आती थीं, जैसे कि परफॉर्मेंस के दौरान तब तक डांस रोकना नहीं चाहिए जब तक कोरियोग्राफर ‘कट’ न कहे. पहले ही दिन, कोरियोग्राफर के असिस्टेंट ने बहुत चिल्लाया, और मैं रोने लगी थी. लेकिन आज, जब मैं पीछे मुड़कर अपनी जर्नी को देखती हूं, तो लगता है कि मैंने बहुत लंबा सफर तय किया है.’
आगे उन्होंने कहा, ‘मैं ऑडिशन देती रही, छोटे-मोटे काम किए. एक छोटे शहर की लड़की जो इस शहर में अपने दम पर आई और सभी मुश्किलों का सामना किया. यह बिलकुल आसान नहीं था क्योंकि मुझे यहां कोई नहीं जानता था और न ही कोई रिश्तेदार था जिसके घर रह सकूं. मैंने ऑडिशन दिए, छोटे-छोटे काम किए, और जब मुझे पहली बार पैसे मिलने लगे, तो वो मेरे PG के किराए में चले गए. कभी-कभी जब मैं पीछे देखती हूं कि मैं कहां से शुरू हुई और आज कहां हूं, तो मुझे सच में गर्व होता है और इस सफर के लिए मैं बहुत आभारी हूं. शुरू में जब मैंने काम करना शुरू किया, तो सफर बहुत मुश्किल था. मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ा और ऑडिशन के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ा. सब कुछ उस शो के बाद धीरे-धीरे सुधरना शुरू हुआ.’
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI


