Monday, December 29, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाजनवरी 2026 से ICICI बैंक बदल रहा नियम, क्रेडिट कार्ट का इस्तेमाल...

जनवरी 2026 से ICICI बैंक बदल रहा नियम, क्रेडिट कार्ट का इस्तेमाल करना होगा महंगा; जानिए पूरी डिटेल


ICICI बैंक क्रडिट कार्ड...- India TV Paisa

Photo:CANVA ICICI बैंक क्रडिट कार्ड के नियम बदलेंगे

अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जनवरी 2026 से बैंक अपने सभी रिटेल क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए चार्ज, रिवॉर्ड पॉइंट्स और बेनिफिट्स से जुड़े कई नियम बदलने जा रहा है। ये बदलाव चरणबद्ध तरीके से जनवरी और फरवरी 2026 के बीच लागू होंगे, जिसका सीधा असर रोजमर्रा के खर्च, ट्रैवल बुकिंग, एंटरटेनमेंट और ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस पर पड़ेगा।

नए नियमों के तहत यदि आप चुनिंदा मर्चेंट कैटेगरी कोड्स में 50,000 से ज्यादा का ट्रांसपोर्टेशन ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको 1% एक्स्ट्रा फीस चुकानी होगी। यह बदलाव खासतौर पर हाई-वैल्यू फ्लाइट, ट्रेन और बस बुकिंग करने वालों पर असर डालेगा।

रिवॉर्ड पॉइंट्स पर लगेगी सीमा

अब ट्रांसपोर्टेशन स्पेंड पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स की मासिक कैप तय कर दी गई है। Emeralde, Emeralde Private, Sapphiro और Rubyx कार्ड्स पर रिवॉर्ड 20,000 रुपये प्रति माह तक सीमित होंगे। वहीं, Coral, Platinum, Manchester United, CSK, Expressions जैसे मिड-टियर कार्ड्स पर यह लिमिट 10,000 रुपये प्रति माह होगी। इससे रेलवे और बस टिकट बुकिंग पर रिवॉर्ड कम हो सकते हैं।

BookMyShow ऑफर अब शर्तों के साथ

BookMyShow का लोकप्रिय Buy-One-Get-One (BOGO) ऑफर अब सशर्त होगा। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए कार्डहोल्डर को पिछली कैलेंडर तिमाही में कम से कम ₹25,000 खर्च करना जरूरी होगा। फरवरी 2026 से Instant Platinum क्रेडिट कार्ड पर यह सुविधा पूरी तरह बंद हो जाएगी।

सुपर-प्रीमियम कार्ड्स में बड़े बदलाव

Emeralde Metal, Emeralde Private और Emeralde (PVC) कार्ड्स पर डायनामिक करेंसी कन्वर्जन (DCC) फीस बढ़ाकर 2% कर दी गई है। वहीं, Emeralde Metal कार्ड पर सरकारी सेवाओं, फ्यूल, किराया, टैक्स और वॉलेट ट्रांजैक्शंस पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। इसके अलावा, नए ऐड-ऑन कार्ड के लिए 3500 रुपये की एकसाथ फीस देनी होगी।

ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट लोडिंग पर चार्ज

ड्रीम11, एमपीएल, रम्मी कल्चर जैसे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर किए गए ट्रांजैक्शंस पर 2% फीस लगेगी। वहीं, अमेजन पे, पेटीएम जैसे थर्ड-पार्टी वॉलेट्स में 5000 रुपये या उससे ज्यादा लोड करने पर 1% शुल्क देना होगा।

कब से लागू होंगे बदलाव

अधिकांश नियम 15 जनवरी 2026 से लागू होंगे, जबकि कुछ रिवॉर्ड कैप और बेनिफिट्स में बदलाव 1 फरवरी 2026 से प्रभावी होंगे। ICICI बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे नए नियमों को ध्यान से पढ़ें, ताकि आगे किसी एक्स्ट्रा चार्ज से बचा जा सके।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments