Thursday, July 24, 2025
HomeBreaking Newsछोटे भाई के लिए पिता से भिड़ गई 5 साल की बच्ची-...

छोटे भाई के लिए पिता से भिड़ गई 5 साल की बच्ची- वायरल वीडियो देख भर आएगा दिल


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों के दिलों को इस तरह छू लिया है जैसे किसी ने बचपन की सबसे हसीन याद को दोबारा जी लिया हो. वीडियो में एक पिता अपने छोटे से बेटे को डांटते दिखाई देते हैं, जिसकी उम्र महज 3 साल होगी. वजह भी बेहद मासूम सी, बच्चे ने मिट्टी खा ली थी. पिता थोड़े गुस्से में पूछते हैं, “तुमने मिट्टी क्यों खाई?” लेकिन इसी बीच वहां मौजूद उसकी बड़ी बहन जो खुद भी सिर्फ 5 साल की है ऐसी आवाज उठाती है कि पूरा इंटरनेट तालियां बजा रहा है. वीडियो देखकर आप भी हंस पड़ेंगे और अपनी बहन को याद करने लगेंगे.

अपने नन्हे भाई को पापा की डांट से बचाती दिखाई दी नन्हीं सी बहन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे में बच्ची पहले तो सीधी-सीधी कहती है कि “पापा, मेरे भाई को डांटो मत. और मारना भी मत.” पिता समझाने की कोशिश करते हैं कि मिट्टी खाने से पेट में कीड़े हो जाएंगे, लेकिन बच्ची का जवाब सुनकर जैसे हर किसी का दिल भर आता है. वो अपने छोटे भाई को गले लगाते हुए कहती है “मैं रखूंगी इसे अपने पास. आप मत डांटो इसे.” इस पूरे वीडियो में कोई स्क्रिप्ट नहीं, कोई अभिनय नहीं बस प्योर इमोशन, मासूमियत और भाई-बहन के रिश्ते का वो रूप जो शायद शब्दों से भी बड़ा होता है.

यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो

यूजर्स हो गए भावुक

बड़ी बहन का ये जज्बा इंटरनेट पर लोगों को रुला रहा है. कोई कह रहा है “काश हर किसी को ऐसी बहन मिले.” तो कोई लिख रहा है “इस बच्ची ने सिखा दिया कि सच्चा प्यार क्या होता है.” वीडियो का सबसे भावुक हिस्सा वो पल है जब बच्ची अपने भाई को कसकर गले लगा लेती है, मानो कह रही हो “तू दुनिया से लड़, तेरे पीछे मैं हूं.” ऐसे वक्त में जब बच्चे मोबाइल में खोए रहते हैं, ये वीडियो एक मिसाल बनकर सामने आता है. रक्त का नहीं, रिश्ते का रिश्ता क्या होता है, ये एक 5 साल की बच्ची ने बता दिया. वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments