Tuesday, August 19, 2025
Homeव्यापारछंटनी के दौर में इस IT कंपनी के स्टाफ के लिए आई...

छंटनी के दौर में इस IT कंपनी के स्टाफ के लिए आई बड़ी खुशखबरी, बढ़ जाएगी 80% कर्मचारियों की सैलरी


Cognizant To Hike 80% Staff Salary: ऐसे समय में जब आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के आने की वजह से दुनिया भर की बड़ी-बड़ी कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं, ताकि खर्चे कम किए जा सकें, कंपनियां भविष्य को लेकर खुद को री-शेप करने में लगी हैं. इस बीच एक आईटी कंपनी के करीब 80 प्रतिशत कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने को लेकर जो अनिश्चितता थी, उस पर विराम लग गया है.

बढ़ेगी 80 प्रतिशत स्टाफ की सैलरी

आईटी सर्विसेज कंपनी कॉग्निजेंट का कहना है कि वह 1 नवंबर 2025, यानी अगले महीने से, 80 प्रतिशत योग्य स्टाफ की सैलरी में इज़ाफ़ा करने जा रही है. इसके साथ ही, बाकी 20 प्रतिशत स्टाफ की सैलरी कंपनी की परफ़ॉर्मेंस और बिज़नेस यूनिट को आधार बनाकर बढ़ाई जाएगी.

गौरतलब है कि कॉग्निजेंट की तरफ से अपने स्टाफ की सैलरी बढ़ाने का बयान ऐसे समय पर आया है, जब करीब हफ़्ते भर पहले एक अन्य बड़ी कंपनी टीसीएस ने कहा था कि वह अपने स्टाफ की 1 सितंबर से सैलरी बढ़ाने जा रही है.

अब जबकि टीसीएस और कॉग्निजेंट ने अपने स्टाफ की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया है, उसके बाद बाकी कंपनियों — जैसे विप्रो और इन्फ़ोसिस — पर भी स्टाफ की सैलरी बढ़ाने का दबाव होगा.

किन लोगों की बढ़ेगी सैलरी?

गौरतलब है कि कंपनी की तरफ से जिन 20 प्रतिशत लोगों की सैलरी परफ़ॉर्मेंस के आधार पर बढ़ाने की बात कही गई है, उनमें अधिकतर C-लेवल या अन्य सीनियर अधिकारी शामिल होते हैं. गौरतलब है कि आईटी कंपनियों के स्टाफ की सैलरी में देरी की मुख्य वजह वैश्विक अनिश्चतता के साथ ही अमेरिकी टैरिफ रहा है, जिसने उसके क्लाइंट के बजट को बुरी तरह से प्रभावित किया है. इससे पहले कॉग्निजेंट में स्टाफ को तीन साल में सबसे ज्यादा बोनस दिया गया, जो यह दर्शाता है कि कंपनी का फोकस कर्मचारियों की परफॉर्मेंस पर है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पर यूएस मेहरबान! मूडीज ने बदली रेटिंग, जानें क्या होगा पड़ोसी मुल्क को Caa1 का फायदा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments