
Silver and Gold Price: कमजोर ग्लोबल ट्रेंड्स के बीच तेज बढ़त के बाद निवेशकों ने आज सोने और चांदी में जमकर प्रॉफिट बुक किया, जिसकी वजह से सोमवार को दोनों कीमती धातुओं की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से लगभग 3 प्रतिशत गिरकर 2.32 लाख रुपये प्रति किलो पर आ गईं। सोमवार को जबरदस्त उतार-चढ़ाव वाले सेशन में, चांदी ने शुरुआती कारोबार में 2,54,174 रुपये प्रति किलो का नया रिकॉर्ड बनाया, जिसके बाद निवेशकों ने अचानक जोरदार प्रॉफिट बुकिंग शुरू कर दी। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज चांदी वायदा 7124 रुपये (2.97 प्रतिशत) गिरकर 2,32,663 रुपये प्रति किलो के निचले स्तर पर आ गया। पिछले हफ्ते, MCX पर चांदी की कीमतें 15.04 प्रतिशत (31,348 रुपये) बढ़ी थीं।
सोना भी आया प्रॉफिट बुकिंग की चपेट में
चांदी की तरह, आज सोना भी बढ़त के साथ ऊंचे भाव पर खुला, लेकिन प्रॉफिट बुकिंग के कारण इसकी बढ़त भी नुकसान में बदल गई। सोने की कीमतों में आज लगातार 4 दिनों की तेजी के बाद गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को सोने का वायदा भाव 1497 रुपये (1.07 प्रतिशत) गिरकर 1,38,376 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। शुक्रवार को ये 1,40,465 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, “सोमवार को यूरोपीय ट्रेडिंग सेशन में सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से गिर गईं क्योंकि ट्रेडर्स ने रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद प्रॉफिट बुक किया।”
सोने और चांदी के निवेशकों के लिए सावधानी का संकेत
सौमिल गांधी ने कहा कि सोने और चांदी दोनों ही ऊंचे टाइम फ्रेम पर ओवरबॉट टेरिटरी में हैं, जो एक सावधानी का संकेत है और रैली जारी रहने से पहले एक अच्छे करेक्शन की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि बुलियन की कीमतों पर और ज्यादा करेक्शन का दबाव पड़ेगा क्योंकि निवेशक महीने और साल के आखिर में पोजीशन एडजस्ट और री-बैलेंस करेंगे।” इसके अलावा, कॉमेक्स पर भी चांदी की कीमत 3.49 डॉलर (4.51 प्रतिशत) गिरकर 73.71 डॉलर प्रति औंस हो गई। सत्र की शुरुआत में, चांदी वायदा पहली बार 80 डॉलर प्रति औंस के निशान को पार कर गया था, जो 5.47 डॉलर (7.09 प्रतिशत) बढ़कर 82.67 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इसी बीच, फरवरी की डिलीवरी वाला सोना भी 72.55 डॉलर (1.59 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 4480.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था।


